-मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द
अयोध्या। जनपद की सर्विलांस सेल और एसओजी टीम ने जनपदवासियों के खोये हुए कुल 52 स्मार्ट फोन को बरामद कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किया है। पुलिस विभाग ने बरामद मोबाइल की कुल कीमत 7.5 लाख रूपये आंकी है। बुधवार को पुलिस कार्यालय की ओर से बताया गया की समय समय पर जनपद के विभिन्न थाना व् कोतवाली क्षेत्र के लोगों ने मोबाइल फोन और टेबलेट के खोने की सुचना दर्ज करवाकर इसको बरामद करवाने और खोजवाने के लिए प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया था।
प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई के लिए एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस उपाधीक्षक अपराध को निर्देशित किया था।जिसको लेकर प्रभारी सर्विलांस सेल अभिमन्यु शुक्ला और एसओजी प्रभारी निरीक्षक मो. अरशद खान की संयुक्त टीम गठित की गई थी। गुमशुदा मोबाईल फोन/टैबलेट से सम्बन्धित आवेदको के प्रार्थना पत्रो पर कार्यवाही करते हुए संयुक्त टीम ने कुल 236 प्रार्थना पत्रो पर कार्यवाही करते हुए कुल 52 गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद किये हैं। जिनकी अनुमानित कीमत 7.5 लाख रूपये है। बरामद मोबाइल फोनों को उनके स्वामी/आवेदकों को सुपुर्द किया जा रहा है।