43 परीक्षा केंद्रों पर 19500 अभ्यर्थियों को जारी हुआ था प्रवेश पत्र
अयोध्या। कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच प्रदेशभर के शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित प्रदेश सरकार की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को दो पालियों में सकुशल संपन्न हो गयी। बड़ी तादाद में अभ्यर्थी परीक्षा देने केंद्रों पर नहीं पहुंचे। कुल 5196 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। जनपद में प्रवेश परीक्षा के लिए शहर से देहात तक कुल 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे,जबकि जनपद में 19500 अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था। नोबेल कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच आयोजित इस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के साथ संक्रमण बचाव की भी तैयारी की थी। बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर प्रदेश सरकार के निर्देश पर सप्ताहांत के दो दिवसीय लॉकडाउन मे ढील दी गई थी। परीक्षार्थियों के आगमन के मद्देनजर सरकारी यातायात के साधनों के साथ प्राइवेट वाहनों को छूट दी गई थी और अभ्यर्थियों के साथ परीक्षा के आयोजन से जुड़े अधिकारी कर्मचारी को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया था। रविवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से नामित नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ल ने बताया कि बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सुबह पहली पाली में 9 से 12 के बीच कुल 2603 अभ्यर्थी तथा दूसरी पाली में अपराह 2ः00 से 5ः00 के बीच 2593 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आये।विश्वविद्यालय की ओर से नामित सुपरवाइजर के साथ अधिकारियों ने परीक्षा और प्रक्रिया का निरीक्षण किया। परीक्षा को सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए 22 केंद्र प्रतिनिधि/सेक्टर मजिस्ट्रेट और 43 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।