रूदौली। भाजपा नगर मंडल रूदौली द्वारा राहत व बचाव कार्य के लिए पीएम केयर फंड में शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव की मौजूदगी में इक्यावन हजार रुपये का चेक उपजिलाधिकारी रूदौली विपिन सिंह को सौंपा ।
भाजपा नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता ने बताया कि भाजपा पदाधिकारी कृष्णा कुमार कौशल,श्याम जी सतीश,शिशिर अग्रवाल,प्रेम जयसवाल, मनीष आर्य,अमित कौशल,रामराज लोधी,रामसनेही लोधी,विवेक गुप्ता,सुधीर तिवारी,मानस गोयल,राजकुमार सोनकर,बृजेश धवन,विनय गुप्ता,हर्षवर्धन यज्ञसैनी,तरुण गुप्ता,शिवाजी गुप्ता व दीपक दुबे आदि पदाधिकारियों ने विभिन्न वार्डों में घर घर जाकर पीएम केयर फंड के लिये धन संग्रह किया है।इस अवसर पर सभासद कुलदीप सोनकर,आशीष कैलाश वैश्य ,राज किशोर सिंह ,सचिन कसौंधन आदि मौजूद रहे।
पीएम फंड के लिए एसडीएम को सौंपा 51 हजार का चेक
7
previous post