सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास लेकर काम कर रही भाजपा सरकार : स्वामी प्रसाद मौर्य
अयोध्या। श्रम विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित मंडलीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 507 जोड़ों का हुई सामूहिक शादी, जिसमें 10 मुस्लिम जोड़ें भी हुए शामिल। इस अवसर पर श्रम सेवायोजन एवं समन्वयमंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अयोध्या के इस पावन भूमि पर आयोजित सम्मानित श्रमिक के पुत्रियों के सामूहिक विवाह के अवसर पर विवाह के लिए आए हुए 507 बेटियां जो दुल्हन के रूप में थी तथा 507 बेटे जो दूल्हे के रूप में थे तथा उनके साथ दोनों पक्षों वर एवं कन्या के परिवार से आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए सभी का अभिनंदन करते है। मंत्री ने कहा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है कि ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ और सबका विश्वास इसी मूल मंत्र को लेकर भाजपा की सरकारे कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेकों योजनाएं जो कल्याणकारी हैं हर व्यक्ति के दरवाजे पर पहुंच रहे हैं। चाहे वह शौचालय हो, प्रधानमंत्री आवास हो, उज्जवला योजना हो, आयुष्मान योजना हो, किसान सम्मान निधि हो, सभी को लाभ मिल रहा है उन्होंने कहा की 86 लाख किसानों का प्रदेश में ऋण माफ कर प्रदेश सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने श्रम कल्याण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया की मजदूरों के कार्यस्थल पर जाकर कैंप लगाकर उनका पंजीयन करायें ताकि श्रमिकों के कल्याण के लिए जो भी योजनाएं चल रही हैं उनसे उन्हें आच्छादित किया जा सके और अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह में आए हुए सभी बेटियों के खाते में 65हजार की धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से सीधे भेज दी गई है तथा लड़के के ड्रेस के लिए 5 हजार तथा दुल्हन के ड्रेस के लिए 5 हजार कुल 75 हजार रू0 प्रत्येक जोड़े को दिया गया है। इस प्रकार 507 बेटियों के खाते में कुल 3 करोड़ 80 लाख 25 हजार रुपए भेजे गए हैं। सामूहिक विवाह के आयोजन पर किया गया खर्च उपरोक्त धनराशि के अतिरिक्त होगी। उन्होंने कहा की प्रदेश के मुख्यालय लखनऊ में शीघ्र ही 3100 श्रमिकों के बेटियों बेटो की शादी सामूहिक विवाह के अंतर्गत करा कर एक रिकॉर्ड कायम किया जाएगा। इस अवसर पर श्रम राज्यमंत्री मनोहर लाल पंत ने कहा कि पहले की सरकारों में ऐसा कभी नहीं हुआ है, सामूहिक विवाह सम्मानित श्रमिकों के बेटियां एवं बेटों की शादी बड़े धूमधाम से हो रही है। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि आदि काल से सामूहिक विवाह की प्रथा चली आ रही है। जनकपुर में भगवान श्री राम व उनके तीनो अनुज का सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ही विवाह हुआ था। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह हेतु आये हुए परिवारो को गरीब शब्द न जोड़ा जाए इससे उन्हें कही न कही ठेस पहुॅचती है। जब भी सम्बोधन हो, सम्मानित श्रमिक के रूप में सम्बोधन हो। उन्होंने सभी से राष्ट्रवाद क पथ पर निरन्तर चलने की बात कही।
इस अवसर पर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, विधायक मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ, सुल्तानपुर सदर के विधायक सीताराम वर्मा, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता के प्रतिनिधि हरिभजन गौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय उर्फ बादल, पूर्व महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग के सदस्य बलराम मौर्य, बालगोविन्द मौर्य, मण्उलायुक्त एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा, प्रशासन सन्तोष कुमार सिंह, एसडीएम सदर आयुष चौधरी, सोहावल ज्योति सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट शुभी सिंह, डिप्टी कलेक्टर डा0 अवधेश बहादुर सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, बीडीओ मसौधा आरएस श्रीवास्तव, उप श्रमायुक्त अनुराग मिश्रा, सहायक श्रमायुक्त अयोध्या आनन्द कुमार सिंह, सुल्तानपुर मो0 नासिर, अमेठी एमके पाण्डेय, उप श्रमायुक्त बस्ती दिव्य प्रकाश सिंह, श्रम पर्वतन अधिकारी लखनऊ पवन कुमार सिंह, शरद संतोष मौर्य सहित यशवन्त कुमार, अनिल आदि उपस्थित थे।
One Comment