अयोध्या आईडल ऑडिशन में 500 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अयोध्या महोत्सव अयोध्या जनपद की प्रतिभाओं को करता है प्रोत्साहित : संजीव सिंह

अयोध्या। रविवार को अयोध्या महोत्सव के अयोध्या आईडल ऑडिशन में विभिन्न वर्गों में लगभग 500 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर भाजपा  जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रताप सिंह अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थिति होकर प्रतभागियों का उत्साहवर्धन किया।

संजीव सिंह ने कहा कि अयोध्या महोत्सव अयोध्या जनपद की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता है और एक बड़ा मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या की धरती पर ऐसे आयोजन अयोध्या की संस्कृति और विरासत को दर्शाते हैं। न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष अयोध्या महोत्सव श्री राम जन्मभूमि पर धर्म ध्वजा रोहण के बाद प्रथम बार आयोजित हो रहा है इसलिए प्रथम दिवस दूरदूरिया पूजन संत समागम एवं भजन संध्या से होगी।

बारह दिवसीय महोत्सव में विभिन्न आयोजन किए जाएँगे। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण डिंपल भूमि का गजल गायन आर सी आर का लाइव कॉन्सर्ट भोजपुरी सिने अवार्ड फोक अवार्ड बाड़ी बिल्डिंग चैंपियनशिप काव्य श्री आदि प्रमुख है। अयोध्या आयडल की संयोजक और न्यास की प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ़ ने बताया कि इस बार विगत अयोध्या आयडल के विजेताओं की प्रस्तुति भी होगी स नाहिद में बताया की आज अयोध्या आइडल सीजन -17 नृत्य एवं गायन की प्रतियोगिता जिसमे जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग में सम्पन्न हुई।


मिस्टर मिस एंड मिसेस कल्चर इंडिया सीजन-8 जो की इस बार एक यूनिक थीम जो की वीर योद्धाओ वारियर रॉयल “ वीरगाना एवं वीर “ पर आधारित फैशन शो का ऑडिशन भी संपन्न हुआ जिसमें किड्स रनवे होगा जिसमे 3 से 10 साल तक कि बच्चे प्रतिभाग करेंगे। ज़िला सहकारी बैंक सभागार कचहरी परिसर रामपथ सिविल लाइन अयोध्या में संपन्न ऑडिशन में सेलेक्ट होने कि बाद 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक होने वाले अयोध्या महोत्सव में बाकी कि राउंड्स होंगे मॉडलिंग का ग्रैंड फिनाले 3 जनवरी होगा जिसे जज करने दिवा मिस यूनिवर्स रनरअप मिस त्रिशा शेट्टी आएंगी।

इसे भी पढ़े  गोबर का कंडा टूट जाने की बात को लेकर मां-बेटे की पिटाई

वही नृत्य एवम गायन का ग्रैंड फिनाले 5 जनवरी को होगा जिसमे नृत्य प्रतियोगिता को जज करने डांस दीवाने विनर एवं डांस प्लस फेम रूपेश सोनी वाह गायन को जज करने प्रयागराज के श्यामजीत आएंगे। इस अवसर पर प्रबंधक आकाश अग्रवाल महासचिव अरुण द्विवेदी ऋचा उपाध्याय निदेशक मोहित मिश्रा बृजेश ओझा जनार्दन पांडेय रेगन सिंह सचिव उज्जवल चौहान अभिनव द्विवेदी शशांक उपाध्याय निकिता चौहान तनु पांडेय स्वाति सिंह आदि उपस्थिति रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya