पुलिस के हत्थे चढ़े 5 लुटेरे, सोने चांदी के आभूषण, असलहे बरामद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-इनायतनगर क्षेत्र में आभूषण व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा

अयोध्या। ज्वैलर्स को लूटकर अयोध्या पुलिस को खुला चैलेंज देने वाले लुटेरों को हल्की मुठभेड़ के बाद इनायतनगर पुलिस ने दबोच लिया। आभूषणों की बरामदगी के बाद पुलिस की पूछताछ में ज्वैलर्स के साथ हुई लूट की घटना का भी खुलासा हो  गया है। पांच दिन पहले ही इनायतनगर में स्वर्ण व्यवसायी को लूटने की घटना पर वर्तमान माहौल में अयोध्या पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे थे। घटना को चुनौती मानते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राजकरन नय्यर के दिशा निर्देशन में अपराधियों को दबोचने के लिए विशेष अभियान शुरू किया।

एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, सीओ मिल्कीपुर सुनील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा संदीप कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर अयोध्या के नेतृत्व में इनायतनगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 14 जनवरी के रात करीब 2 बजे थाना क्षेत्र के ही शाहगंज स्थित रंगबाज ढाबे पर दबिश दी। जहां खंडहर के अंदर लूट की योजना बना रहे पांच शातिर भागने लगे। सतर्क पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में 110 ग्राम सोने के आभूषण, 1573 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए। लुटेरों से तीन देसी तमंचा 315 बोर व 3 कारतूस बरामद हुए हैं।

 

अयोध्या व अम्बेडकर नगर जनपद के हैं पांचों आरोपी

-थाना इनायतनगर पुलिस टीम के हत्थे चढ़े आरोपी जनपद अयोध्या व अम्बेडकर नगर के हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त देवेन्द्र पाठक उर्फ दिब्बू (23 वर्ष) निवासी ग्राम शेखनपुर थाना इऩायतनगर, आशुतोष पाठक (20 वर्ष) निवासी ग्राम सदा पाठक का पुरवा थाना पूराकलन्दर, छोटू इन्दल (20 वर्ष) निवासी ग्राम चितविसावा रतनपुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या, आदित्य सिंह (23वर्ष) निवासी ग्राम विहामदपुर  थाना जैतपुर जनपद अम्बेडगरनगर और निखिल विश्वकर्मा निवासी ग्राम सरियावा चौराहा थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या हैं।

इसे भी पढ़े  अयोध्या के प्रमुख स्थानों पर लगेंगे डिस्प्ले कियोस्क

सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया।   पुलिस के मुताबिक अभियुक्त देवेन्द्र पाठक उर्फ दिब्बू के पास से 315 बोर का देसी तमंचा, 1 खोखा कारतूस, एक अदद देशी तमंचा 315 बोर एक अदद खोखा कारतूस, पीली धातु आभूषण 34.2 ग्राम तथा सफेद धातु आभूषण कुल वजन 308.6 ग्राम मिला है। अभियुक्त निखिल विश्वकर्मा के पास से पीली धातु के आभूषण वजन 10 ग्राम, सफेद धातु के आभूषण 141.8 ग्राम, अभियुक्त आशुतोष पाठक के पास से तमंचा 315 बोर एक खोखा, 1 कारतूस तथा पीली धातु के आभूषण वजन 27 ग्राम, सफेद धातु के आभूषण वजन 450.6 ग्राम बरामद हुआ।

ठीक इसी प्रकार आदित्य सिंह से 1 सब्बल लोहे का, पीली धातु के आभूषण वजन 14 ग्राम व सफेद धातु के आभूषण का वजन 271.4 ग्राम तथा छोटू इन्दल से एक तमन्चा 315 बोर एक खोखा कारतूस , एक अदद जिन्दा कारतूस पीली धातु के आभूषण 24.4 ग्राम व सफेद धातु के आभूषण वजन 400 ग्राम   बरामद हुआ है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह, एसआई ब्रम्हदत्त पाण्डेय,  द्रिवेश त्रिवेदी चौकी प्रभारी बारून बाजार, संजय कुमार यादव चौकी प्रभारी शाहगंज कांस्टेबल अविनाश कुशवाहा, योगेश सिंह, शुभम तिवारी, सन्तराम, संदीप सिंह, अंकित, सागर  सिंह सभी थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या शामिल रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya