जमीन के नाम पर स्वास्थ्य कर्मी से ठगे 5 लाख 49 हजार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– शिकायत पर कैंट पुलिस ने दंपति के खिलाफ दर्ज की धोखाधड़ी, गाली गलौज और धमकी की रिपोर्ट

अयोध्या।  कैंट थाना क्षेत्र में जमीन का बैनामा करने के नाम पर स्वास्थ्य महकमे के एक कर्मचारी से 5 लाख 49 हजार रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। बनाने के लिए दबाव बनाने पर गाली गलौज और धमकी दी गई। पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी ने पुलिस में दंपती के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस दर्ज मुकदमे की तहकीकात में जुट गई है।
जनपद के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र स्थित गांव नारायणपुर निवासी रामसूरत पुत्र मनीराम का कहना है कि वाह स्वास्थ्य विभाग में सरकारी कर्मचारी है। उसके गांव के ही मूलनिवासी ललन कुमार यादव जो वर्तमान में परिवार के साथ कैंट थाना क्षेत्र के गांव हांसापुर में रहते हैं, ने अपने मामा जगजीवन की जमीन खरीद के लिए इकरारनामा कराने को 3 लाख रुपये मांगे। उसने 18.08.2014 को अलग अलग चेक के जरिए एक लाख तथा दो लाख रुपये दिए। लल्लन ने धोखाधड़ी करते हुए अपनी पत्नी गीता के नाम उक्त जमीन का 3 लाख 50 हजार रुपये देकर पंजीकृत इकरारनामा करवा लिया। मामा ने पूरी रकम की मांग की और रकम न देने पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद लल्लन ने उससे 49 हजार रुपए और लिए। इसके एवज में लल्लन ने उसको 100000 का चेक थमा दिया। इधर लल्लन और उसके मामा के बीच जमीनी विवाद खत्म हुआ तो उसने आज ही जमीन का बैनामा करने का दबाव बनाया। जमीन का बैनामा करने के एवज में उसे एक-एक लाख रुपये और लिए गए, लेकिन विपक्षी ने जमीन का बैनामा नहीं किया। विपक्षी की ओर से न तो रकम वापस की जा रही है और न ही जमीन का बैनामा किया जा रहा है। दबाव बनाने पर गाली गलौज की जाती है और जान से मार देने की धमकी दी जा रही है।
रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने बताया कि मामले में शिकायत पर कैंट थाना पुलिस ने धोखाधड़ी, गाली गलौज, धमकी और गबन की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। मुकदमे में थाना क्षेत्र के हासापुर निवासी लल्लन यादव और उनकी पत्नी गीता को नामजद किया गया है। पुलिस को दर्ज मुकदमे की विवेचना का निर्देश दिया गया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya