पटरंगा पुलिस ने मखदुमपुर गांव के पास से किया बरामद
मवई।शुक्रवार को पटरंगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग बाइक से संदिग्ध दो थैलों में कुछ रखे हुए है जो सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक विनय सिंह कांस्टेबल अब्दुल हमीद कांस्टेबल सुनील कुमार कांस्टेबल राम किसुन यादव मखदुमपुर गांव के पास जा कर रोक लिया और उनकी जामा तलाशी ली गई तो उनके पास से 48 शीशी व 96 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद हुई।पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत पटरंगा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी नीरज कुमार निवासी रानीगंज थाना सफदरगंज जिला बाराबंकी व नीरज कुमार निवासी कैतिन मजरे प्यारेपुर सरैया जिला बाराबंकी के पास से 48 शीशी व 96 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।