राममंदिर निर्माण का 45 प्रतिशत काम पूरा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें

अयोध्या। भारत रत्न लता मंगेशकर चौराहे के लोकार्पण अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बुधवार को राममंदिर निर्माण कार्य की तस्वीरें जारी करते हुए मंदिर निर्माण की प्रगति से रामभक्तों को रूबरू कराया गया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने ट्विटर हैंडल पर मंदिर निर्माण कार्य की फोटो अपलोड करते हुए भक्तों को मंदिर निर्माण की भव्यता से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राममंदिर निर्माण का 45 फीसदी काम पूरा हो चुका है। गर्भगृह के निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है। अष्टकोणीय गर्भगृह में अब तक वंशीपहाड़पुर के पांच सौ पत्थर बिछाए जा चुके हैं।

गर्भगृह निर्माण में ही केवल पांच सौ कारीगर व मजदूर लगे हैं। बताया गया कि गर्भगृह में लगने वाले मकराना के संगमरमर की भी आपूर्ति तेजी से हो रही है, जल्द ही नक्काशीदार खंभों को जोड़ने का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। मंदिर के गर्भगृह में सर्वाधिक 160 स्तंभ लगाए जाएंगें जिन पर मंदिर टिका होगा। इसी तरह प्रथम तल में 132 व दूसरे तल में 74 स्तंभ लगाए जाने हैं।उन्होंने बताया कि मंदिर में कुल 12 दरवाजे होंगे, जो कि सागौन की लकड़ी से बनेंगे।

जनवरी 2024 से भक्तों को भव्य गर्भगृह में रामलला का दर्शन प्राप्त होने लगेगा। ट्रस्ट का कहना है कि दिसंबर 2023 से रामभक्त भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए निर्माण तेज गति से किया जा रहा है।इसके पहले भी ट्रस्ट की तरफ से रामभक्तों को मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराने के लिए तस्वीरें जारी की गई हैं। राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ अयोध्या के सुंदरीकरण का भी काम किया जा रहा है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya