आरोपी साधु को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में एक साधु वेश धारी की ओर से किशोर के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है आरोप यह भी है कि दुष्कर्म में सफल न होने पर साधु ने किशोर का गुप्तांग काट लिया और गाली गलौज की तथा धमकी भी दी। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी साहब को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया कि रोज की तरह राम नगरी में रहकर संस्कृत का अध्ययन करने वाला एक नाबालिग छात्र पूजन अर्चन के लिए सरयू जल लेने के लिए रविवार को सरयू के तट पर गया था। इसी दौरान वहां घूम रहे एक अधेड़ उम्र के साधु ने संस्कृत विद्यार्थी किशोर से मेल मिलाप बढ़ाया और किशोर के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की कोशिश की। किशोर में अधेड़ साधु की इस हरकत का विरोध किया तो साधु ने उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मार डालने की धमकी दी तथा किशोर का गुप्तांग काटकर घायल कर दिया। पीड़ित की ओर से रात में ही लिखित शिकायत अयोध्या कोतवाली पुलिस को दी गई थी।
सोमवार को क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह ने बताया कि प्रकरण में अयोध्या कोतवाली पुलिस ने अप्राकृतिक दुराचार, गंभीर रूप से घायल करने गाली गलौज और धमकी की धारा तथा पाक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया था।पुलिस ने आरोपी साधु रामसेवक दास मूल निवासी बहादुरपुर थाना अलौली जनपद खगडिया बिहार हालपता श्रीराम अनुराग कुटी बासुदेवघाट कोतवाली अयोध्या को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी साधु का चालान किया है।