अयोध्या। जनपद की बीकापुर कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का पुलिस ने चालान किया है। शुक्रवार को बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ही निवासी अभिषेक तिवारी की ओर से पुलिस में फेसबुक पर देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने प्रकरण में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड विधान के तहत धार्मिक विद्वेष फैलाने की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया था।
उन्होंने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस की टीम ने इस मामले में वांछित निर्मल यादव निवासी ग्राम चौरे चंदौली थाना कोतवाली बीकापुर को खजुरहट चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
Tags Ayodhya and Faizabad AyodhyaNews गिरफ्तार फेसबुक पर की थी देवी देवताओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …