अयोध्या। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर अयोध्या में किया गया। मेले में कुल 109 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनी ऐनी टेक्नालाॅजीज़ प्रा0लि0 के एच0आर0 कृष्ण मिश्रा द्वारा कुल 33 अभ्यर्थियों का चयन राइडर पार्टनर पद हेतु तथा शिव शक्ति बायोटेक्नालाॅजीज़ लिमिटेड के एच0आर0 शोभित द्वारा कुल 08 अभ्यर्थियों को सेल्स रिप्रजेंटेटिव पद हेतु चयन किया गया। इस प्रकार आज के रोजगार मेले में कुल 41 अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ। मेले के आयोजन में कार्यालय के राकेश कुमार मौर्य, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, शिव शंकर सिंह, दिनेश चन्द्र, अंजनी कुमार तथा रामानन्द आदि ने सहयोग किया।
Tags 41 को मिली नौकरी ayodhya Ayodhya and Faizabad क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय रोजगार मेले का आयोजन
Check Also
दंभ व दिखावा का नशा,है आत्ममुग्धता विकार मनोदशा : डॉ. आलोक मनदर्शन
-सोशल मीडिया की लत, है आत्ममुग्धता प्रेरक, सेल्फ रिवॉर्ड हार्मोन की अधिकता, लाती है आत्ममुग्धता …