रोजगार मेले में 41 को मिली नौकरी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर अयोध्या में किया गया। मेले में कुल 109 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनी ऐनी टेक्नालाॅजीज़ प्रा0लि0 के एच0आर0 कृष्ण मिश्रा द्वारा कुल 33 अभ्यर्थियों का चयन राइडर पार्टनर पद हेतु तथा शिव शक्ति बायोटेक्नालाॅजीज़ लिमिटेड के एच0आर0 शोभित द्वारा कुल 08 अभ्यर्थियों को सेल्स रिप्रजेंटेटिव पद हेतु चयन किया गया। इस प्रकार आज के रोजगार मेले में कुल 41 अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ। मेले के आयोजन में कार्यालय के राकेश कुमार मौर्य, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, शिव शंकर सिंह, दिनेश चन्द्र, अंजनी कुमार तथा रामानन्द आदि ने सहयोग किया।

इसे भी पढ़े  रील की दिल्लगी बना रही दिमाग़ का दही : डा. आलोक मनदर्शन
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya