-कोतवाली अयोध्या की टीम को मिली बड़ी कामयाबी
अयोध्या। आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध नशीले पदार्थो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान में कोतवाली अयोध्या पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 52 किलो गांजा के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद में अवैध व नशीले पदार्थों की बिक्री व निर्माण पर रोकथाम के लिए डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में रविवार को थाना कोतवाली अयोध्या के प्रभारी निरीक्षक व एसओजी टीम के मुखबिर खास की सूचना पर सूर्या पैलेस के पास चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। जामा तलाशी में 52 किलो नाजायज गांजा, दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है।जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली अयोध्या में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम राजेश यादव (27 वर्ष) निवासी सीताराम का पुरवा थाना पूराकलन्दर अयोध्या, विनोद जायसवाल (23 वर्ष) निवासी गोकरन शिवाला थाना-खरगूपुर जनपद- गोण्डा, रामकुमार यादव (36वर्ष) निवासी मेदौना मठीया थाना इनायतनगर जनपद-अयोध्या व आदर्श वर्मा (24 वर्ष) निवासी तकिया कालू थाना भीटी जनपद- अम्बेडकरनगर का नाम शामिल है। गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, एसएसआई रामेन्द्र वर्मा, एसआई धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, यादव राजेश रामदेव आदि शामिल रहे।