-रुपयों से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर जब्त किया गया
गोसाईगंज । थाना महराजगंज पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की सयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से चार लाख अस्सी हजार रुपये बरामद किया है।मामले में पुलिस ने कोई कागजात ना पेश करने पर रूपयो को जब्त कर राजकीय कोष में जमा करा दिया।एसएचओ दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट विन्देश्वरी फसल व एसआईमुन्नीलाल की टीम शनिवार की देर रात्रि मया ब्लाक के सामने आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग अभियान चला रहे थे।
उसी समय अयोध्या की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर कारUP45M9888 आती दिखाई दिया।जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने कार को कुछ दूर आगे ले जाकर रोका और कार में बैठा एक ब्यक्ति अपने हाथ मे एक बैग लेकर भागने का प्रयास किया,जिसे पुलिस टीम ने घेर कर पकड़ लिया।जामा तलासी में बैग से चार लाख अस्सी हजार रुपये बरामद हुआ।रुपये के साथ पकड़े गए ब्यक्ति की पहचान अब्दुल कादरी पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मीरानपुरा थाना टाण्डा व कार चालक की पहचान बरकतअली पुत्र अकबर अली निवासी कस्बा छोटी बाजार,थानालीगंज जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई।
एसएचओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान बताया कि उक्त पैसा रस्तोगी ग्लास हाउस निकट देवकाली ओवर ब्रिज अयोध्या से अपने किसी आवश्यक कार्य से लेकर टाण्डा जा रहे थे।पुलिस के मांगने पर वे लोग कोई कागजात नही पेश कर सके,जिसपर पुलिस ने रुपये को जब्त कर राजकीय कोष में जमा करा दिया।