जलनिगम व पीडब्लूडी के कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
अयोध्या। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल द्वारा मंगलवर को कार्यालय मुख्य अभियन्ता जल निगम, मुख्य अभियन्त सरयू खण्ड प्रथम, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण अयोध्या क्षेत्र, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण, अधिशाषी अभियन्ता गुण (क्वालिटी) नियंत्रण कार्यालयो का निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी समय से कार्यालय आये तथा अपने पटल से संबंधित कार्यो को कोविड-19 के प्रोटोकाल के पालन के साथ निस्तारण करे। आयुक्त द्वारा कार्यालय के उपस्थित पंजीका का अवलोकन किया गया। अनुपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियो के वेतन काटने का निर्देश देते हुए चेतावनी देने को कहा। जिससे अधिकारी एवं कर्मचारी समय से अपने कार्यस्थ्ल पर उपस्थित हो ताकि जनता को कोई समस्या न हो। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता पीडब्लूडी में 12, मुख्य अभियन्ता पीडब्लूडी में 08, मुख्य अभियन्ता सरयू प्रथम में 02, मुख्य अभियन्ता जल निगम में 06 तथा मुख्य अभियन्ता गुण नियंत्रण में 10 कुल 38 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय के विशेष सहायक/कार्यालय प्रभारी संच्चिदानंद उपस्थित थें।