Breaking News

363 करोड़ 60 लाख रूपये की जिला योजना के प्रस्ताव पर मंजूरी

प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने जिला योजना को प्रभावी बनाने का दिया निर्देश

अयोध्या। 363 करोड़ 60 लाख रू0 की जिला योजना के प्रस्ताव पर मंजूरी देते हुये जिले के प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने बताया कि जनपद की जिला योजना को प्रभावी बनाने के लिये बेरोजगारी दूर करने, गरीबी उन्मूलन आर्थिक अवस्थापना सुविधाओं तथा सामाजिक समरूपता पर बल देते हुए शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशो को ध्यान में रखते हुये संरचित की गई है। स्वीकृति जिला योजना की कुल धनराशि 363 करोड़ 60 लाख रू0 में 152 करोड़ 84 लाख 59 हजार पूंजीगत मद के परिसम्पत्तियों के सृजन हेतु स्वीकृत की गयी है। 20 करोड़ 73 लाख 54 हजार स्पेशल कम्पोनेन्ट की धनराशि सम्मिलित है तथा 171 करोड़ 86 लाख 88 हजार रूपये केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं के लिए धनराशि प्रस्तावित है।
बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जिला योजना में स्वीकृत धनराशि का विभागवार फाॅट करते हुये बताया कि कृषि विभाग के लिये 28 लाख रूपये, गन्ना विकास विभाग के लिये 28 लाख 65 हजार, लघु एवं सीमान्त कृषक कार्यक्रम के लिये 5 करोड़ 36 लाख 25 हजार, पशुपालन विभाग के लिये 4 करोड़ 78 लाख 29 हजार, दुग्ध विकास के लिये 2 करोड़ 33 लाख 90 हजार, वन विभाग के लिये 20 करोड़ 68 लाख 48 हजार, रोजगार कार्यक्रम के लिये 115 करोड़ 51 लाख 66 हजार, ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम हेतु 36 लाख 82 हजार, सहकारिता 1 करोड़ 20 लाख, पंचायती राज 5 करोड़ 32 लाख 06 हजार, निजी लघु सिंचाई 1 करोड़ 27 लाख 40 हजार, सामुदायिक विकास (ग्राम्य विकास) 2 करोड़ 26 लाख 17 हजार, राजकीय लघु सिंचाई 5 करोड़ 38 हजार 83 हजार, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत 1 करोड़ 17 लाख 81 हजार, खादी एवं ग्राम उद्योग 40 लाख, सड़क एवं पुल 25 करोड़, पर्यटन 2 करोड़ 20 लाख, प्राथमिक शिक्षा 41 करोड़ 70 लाख 56 हजार, माध्यमिक शिक्षा 1 करोड़ 85 लाख, प्राविधिक शिक्षा 9 करोड़ 23 लाख 37 हजार, प्रादेशिक विकास दल 52 लाख 60 हजार, एलोपैथी 4 करोड़ 7 लाख 80 हजार, अस्पतालों एवं औषधालयों में विशिष्ट सुविधायें 61 लाख 67 हजार, परिवार कल्याण 97 लाख 97 हजार, होम्योपैथिक पद्धति 85 लाख 77 हजार, आयुर्वेद 1 करोड़ 56 लाख 55 हजार, यूनानी 40 लाख, ग्रामीण स्वच्छता 28 करोड़ 28 लाख 52 हजार, पुल्ड आवास 1 करोड़ 15 लाख, ग्रामीण आवास 29 करोड़ 40 लाख, नगर विकास 89 लाख 97 हजार, अनु0जाति कल्याण 2 करोड़ 50 लाख, पिछड़ा जाति कल्याण 3 करोड़ 54 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण 28 लाख, समाज कल्याण सामान्य जाति 2 करोड़ 5 लाख, शिल्पकार प्रशिक्षण 3 करोड़, समाज कल्याण 9 करोड़ 23 लाख, दिव्यांगजन सशक्तीकरण 8 करोड़ 58 लाख 18 हजार, महिला कल्याण 19 करोड़ 2 लाख 72 हजार रूपये की योजनाएं स्वीकृत हुई है।
बैठक में विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक मिल्कीपुर बाबा गोरथनाथ, मा0 विधायक रूदौली रामचन्दर यादव, विधायक गोसाईगंज इन्द्र प्रताप तिवारी, विधायका बीकापुर श्रीमती शोभा सिंह चैहान, सदस्य विधान परिषद श्रीमती लीलावती कुशवाहा, सदस्य विधान परिषद हीरालाल यादव, सदस्य विधान परिषद जगजीवन प्रसाद, सदस्य विधान परिषद महन्त मनमोहनलाल, सदस्य विधान परिषद ओमप्रकाश सिंह, मा0 सांसद फैजाबाद के प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, सीडीओ अभिषेक आनन्द, डीएफओ डा0 रवि कुमार सिंह, सीएमओ डा0 हरिओम श्रीवास्तव, डीडीओ हवलदार सिंह, पीडी डीआरडीए कमलेश सोनी, बीएसए श्रीमती अमिता सिंह, सदस्य विधान परिषद प्रतिनिधि चन्देश्वर पाण्डेय, मा0 सदस्य जि0यो0श0 अवधेश पाण्डेय, पार्षद सदस्य कमलेश कुमार सोलंकी, आशीष वेश्य, अभय सिंह, साहबलाल यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े  कार्य स्थल तनाव का होता है मनोशारीरिक दुष्प्रभाव : डा. आलोक मनदर्शन

भूमि सुधार हेतु कोई धनराशि का प्रस्ताव न होने पर जताई आपत्ति

अयोध्या। बैठक में विधान परिषद सदस्या लीलावती कुशवाहा ने जिला योजना में भूमि सुधार हेतु कोई धनराशि का प्रस्ताव न होने पर आपत्ति दर्ज की, साथ ही पूछा कि जनपद में क्या किसी भी भूमि का सुधार नही होना है, उनके प्रश्न पर भूमि संरक्षण अधिकारी को प्रति उत्तर देना था परन्तु उनके स्थानान्तरण तथा नये प्रतिस्थानी के उपस्थित न होने पर आपत्ति प्रकट की गयी। जिस पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि भूमि सुधार हेतु कृषि विभाग में अलग से बजट प्राप्त होता है और उस धनराशि से भूमि का सुधार किया जाता है।
बैठक में रौनाही पम्प कैनाल का ट्रान्सफार्मर विगत एक माह से खराब होने की शिकायत पर मंत्री ने सिचांई विभाग तथा विद्युत विभाग को दो दिन के अन्दर ट्रान्सफार्मर लगाकर पम्प चालू करानेे के निर्देश दिये। उन्होनें विद्युत विभाग को भविष्य में विद्युत से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का तत्काल कार्यवाही करते हुये ठीक कराने के निर्देश दिये।
नवोदय विद्यालय के उत्तीर्ण बच्चों की टीसी जारी न होने की आपत्ति पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अमिता सिंह ने मंत्री जी को बताया कि सभी व्यवस्था पूर्ण कर दी गई हैं दो दिन में सभी छात्र-छात्राओं को टीसी जारी कर दी जायेगी।
बैठक में जिला अस्पताल तथा मण्डलीय चिकित्सालय में सीटी स्कैन की सुविधा न मिलने से मरीज परेशान है इस पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सदन को बताया कि उन्होनें भारत सरकार के एटामिक एनेर्जी बोर्ड आॅॅफ इण्डिया से बात की है कि एक माह के अन्दर रेडियशन प्रमाण-पत्र मिल जायेगा और मण्डलीय चिकित्सालय में सिटी स्कैन की सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी तथा जिला चिकित्सालय में भी सिटी स्कैन की व्यवस्था शीघ्र करा दी जायेगी।
बैठक में विधायक बीकापुर के प्रतिनिधि डा0 अमित सिंह ने ग्राम सुरवारी में हैण्डपम्पों के खराब पानी देने की शिकायत पर मंत्री ने जिलाधिकारी को सम्बन्धित ग्राम के सभी हैण्डपम्पों की जांच कराने के निर्देश दिये।

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

बूथ जीतिए, चुनाव जीतिए : योगी आदित्यनाथ

-मिशन मिल्कीपुर में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं का किया मार्गदर्शन अयोध्या। मिशन मिल्कीपुर …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.