अयोध्या। सहायक निदेशक सेवायोजन एम0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को एक बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 525 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी बायोटेक रिसर्च इंस्टीट्यूट इंडिया के एच0आर0 सुनील तिवारी द्वारा ब्लाक/जिला कोआर्डिनेटर पद हेतु 35 अभ्यर्थी, सिवशक्ति बायो टेक्नालॉजीज लि0 के एच0आर0 अतुल चौरसिया द्वारा सेल्स ट्रेनी पद हेतु 09 अभ्यर्थी, ग्रोफास्ट आर्गेनिक डायमण्ड प्रा0लि0 के एच0 आर0 दीपक पाण्डेय द्वारा सेल्स रिप्रजेंटेटिव पद हेतु 46 अभ्यर्थी सोनम एक्वा हेल्थ केयर के एच0आर0 सुधीर कुमार द्वारा सेल्स मैनेजर/सुपरवाइजर सहित विभिन्न पदों हेतु 58 अभ्यर्थी पुखराज हेल्थ केयर प्रा0 लि0 के एच0आर सूरज कुमार द्वारा वेलनेस एडवाइजर पद हेतु 21 अभ्यर्थी कल्यानी सोलर पावर के एच0आर0 उत्तम कुमार द्वारा मल्टीटास्किंग एक्सक्यूटिव सहित विभिन्न पदों हेतु 82 तथा मेक आर्गेनिक इण्डिया के एच0आर0 एम0ए0अंसारी द्वारा ब्लाक लेबल आफीसर पद हेतु कुल 93 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस रोजगार मेले में राकेश कुमार मौर्या, अजीत सिंह, शिवशंकर सिंह, दिनेश चन्द्र, अंजनी कुमार, रामानन्द, तथा प्रतिमा सिंह द्वारा सहयोग किया गया।
रोजगार मेले में 344 को मिला रोजगार
23