प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन में नहीं जारी किया आरजेबी संक्रमण का डेटा
अयोध्या। जनपद में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को रामजन्मभूमि के सहायक पुजारी समेत 34 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसको लेकर जनपद में हलचल है। गुरुवार को देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया कि आज जिले को कुल 2000 सैम्पल की रिपोर्ट मिली है। जिसमें से 1966 निगेटिव और 34 पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए ज्यादातर लोग अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के हैं।उन्होंने बताया कि जिले में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार को पार कर 1075 पहुंच गया है। आज 13 को डिस्चार्ज किये जाने के साथ अबतक कुल 670 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीज 389 हैं। आज जांच के लिए 1730 सैम्पल लिए गए है,जबकि 2076 सैम्पल की रिपोर्ट मिलना अभी बाकी है।
गुरूवार को पहली बार जिला प्रशासन की ओर से हेल्थ बुलेटिन में राम जन्मभूमि परिसर में संक्रमितो का आंकड़ा नहीं जारी किया गया। माना जा रहा है कि ऐसा प्रधानमंत्री के आगमन और परिसर में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर एहतियात के तहत किया जा रहा है। परिसर में संक्रमण के प्रसार को लेकर मीडिया में चल रही खबरों के बाद जिलाधिकारी और एसएसपी ने गुरुवार को दूसरी पहर वीडियो बयान जारी किया। हालांकि दोनों के बयान में भिन्नता देखी गई है। जिला अधिकारी अनुज कुमार झा का कहना है कि मीडिया रिपोर्टों में परिसर में संक्रमण का आंकड़ा बताया और दिखाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 7 जुलाई को 23 की जांच कराई गई, जिसमें एक जवान संक्रमित मिला। 13 जुलाई को 98 की जांच हुई, इसमें भी एक ही संक्रमित पाया गया।दोनों उपचार के बाद वापस हो गए हैं। कार्यक्रम के मद्देनजर एंटी जेन किट से कराई गई 100 लोगों की जांच में राम जन्मभूमि के सहायक पुजारी और चार पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं।मुख्य पुजारी व अन्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दिशा निर्देशों के अनुपालन में सैनिटाइजेशन और डिसइनफिक्शन कराया जा रहा है। वही एसएसपी दीपक कुमार ने 13 अगस्त को हुई 98 की जांच में किसी के पाजिटिव न पाए जाने तथा 100 लोगों की जांच में सहायक पुजारी समेत अग्निशमन विभाग के तीन और स्थानीय अभिसूचना के एक जवान के संक्रमित पाए जाने की बात कही गई। बताया गया कि दिशानिर्देशों का अनुपालन कराया जा रहा है। तैयारी तथा परिसर की सुरक्षा में जुटे लोगों की मेडिकल टीम निगरानी कर रही है।