-घर घर पहुंचेंगी टीमें, संरक्षित किए जाएंगे 05 वर्ष तक के बच्चे
अयोध्या। कोरोना महामारी के चलते तमाम बच्चे पोलियोरोधी खुराक से वंचित हो गए थे। ऐसे में बच्चों को संरक्षित करने के लिए शुरू हो रहे अभियान के क्रम में बुधवार को पल्स पोलियो रैली निकाली गई। सीएमओ डॉ अजय राजा औऱ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह अभियान 20 मार्च से आरंभ हो रहा है। रविवार को पूरे जनपद में बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। सोमवार से पोलियो टीम घर घर जा कर 0-5 आयु वर्ग के बच्चों को दवा पिलाएगी।अभियान में कुल लक्षित 326047 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 302001 और शहरी क्षेत्र में 24046 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी। पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 1271 बूथ, 836 घर-घर टीम, 57 ट्रांजिट टीम और 35 मोबाइल टीम जनपद के लक्षित कुल 464386 घरों में भ्रमण कर पोलियो की खुराक पिलाएगी।
अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार अभियान में बच्चों, आशा एवम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पुलिस लाइन्स से रैली निकाली गई। रैली मैं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा आर के देव, सीडीपीओ अर्बन मीनाक्षी पांडे, अर्बन नोडल डा आर एम शुक्ला, डी एच ई आई ओ डी पी सिंह, अर्बन कॉर्डिनेटर आईसीडीएस आकाश, मुख्य सेविका ममता एवम यमुना, एफसीओ डी के श्रीवास्तव, एन एम ए मनोज त्रिपाठी सहित अध्यापकगण, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।