लखनऊ रैली में जिले से जाएंगे 3000 शिक्षक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। आगामी 30 नवंबर को लखनऊ में आयोजित रैली में जिले से 3000 कूच करेंगे।  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय ऑडिटर एवं जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने सोमवार को दावा करते हुए कहा कि कर्मचारियों, शिक्षकों, अधिकारियों व पेंशनर्स, शिक्षामित्र, अनुदेशक, आंगनबाड़ी, रसोइयों की जायज समस्याओं को लेकर संगठन कई माह से आंदोलनरत है। सरकार की उदासीनता के कारण उत्तर प्रदेश के सभी विभागों के कार्मिकों में एवं अधिकारियों में जबरदस्त गुस्सा है। लखनऊ की रैली में ऐतिहासिक भीड़ करके सरकार को जनशक्ति की ताकत तो दिखाएंगे साथ ही साथ आसन्न में चुनाव के मद्देनजर कोई राजनैतिक फैसला प्रांतीय नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा। तैयारी बैठक का संचालन कर रहे जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने कहा की ब्लॉक मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन, जिला मुख्यालय पर बाइक रैली व धरना देकर शासन व प्रशासन को उनके त्वरित निराकरण किए जाने संबंधी ज्ञापन दिया गया ।

सरकार को आगाह किया कि 23लाख कार्मिको की अनदेखी का  जिसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा। पदाधिकारियों से कहा कि रैली की तैयारी में कोई ढिलाई या हीला हवाली नहीं होनी चाहिए। क्योंकि प्रांतीय संगठन के पदाधिकारी पर्यवेक्षक के रुप में रैली रवाना होने तक जनपद में मौजूद रहेंगे। जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भारती ने कहा कि 30 तारीख का प्रदर्शन कर्मचारी समस्याओं के निदान के लिए मील का पत्थर साबित होगी। रैली की तैयारी के बाबत उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यसमिति एवं ब्लॉक पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक प्रेस क्लब में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय ऑडिटर एवं जिलाध्यक्ष नीलणणि त्रिपाठी तथा संचालन चक्रवर्ती सिंह ने किया ।जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया कि जिले से 30 बसों में भरकर शिक्षक लखनऊ रवाना होंगे।

इसे भी पढ़े  अवध विवि की एनईपी स्नातक सम सेमेस्टर परीक्षा शुरू

बैठक में प्रमुख रूप से अजय सिंह ,पंकज द्विवेदी, संतोष यादव, सत्येंद्र गुप्ता अरविंद पाठक, शैलेंद्र कुमार, अविनाश पांडे, जय हिंद सिंह, निधि पाठक, अभिषेक यादव, प्राणेश रावत, भगवती गुप्ता, सुशांत कुमार, अपर्णा द्विवेदी, तहसीन बानो, आलोक द्विवेदी, प्रहलाद गौतम संतराज वर्मा, मो. गयास, प्रवेश कुमार, विजय कुमार शुक्ल रामकृष्ण गुप्ता, रामानुज तिवारी आदि मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya