ट्रक से टकराई कार व ट्रैवलर, 3 की मौत, 15 घायल

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-अयोध्या-लखनऊ हाईवे के कुढ़ा सादात कट के पास हुई दुर्घटना


अयोध्या। जनपद के रूदौली कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को सीएचसी रुदौली लाया गया जहां उनका उपचार हो रहा है। यह घटना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर उस वक्त हुई ज़ब तीन वाहन आपस में टकरा गये। दरसअल कूड़ा सादात कट पर एक ट्रक घूम रही थी उसी दौरान ही एक ट्रैवलर व कार उसमे जा के टकरा गई।

रुदौली पुलिस के मुताबिक मरने वाले सभी मेदांता अस्पताल लखनऊ के स्टॉफ थे जो कार्तिक पूर्णिमा पर अयोध्या दर्शन में जा रहे थे। जबकि ट्रैवलर सवार लोग कानपुर से बारात गोरखपुर जा रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना रुदौली कोतवाली की पुलिस चौकी भेलसर अन्तर्गत फोरलेन स्थित कूड़ा सादात स्थान पर बने कट पर ट्रक मुड़ने के दौरान हुई। घना कोहरा होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसी समय एक ट्रक कूड़ा सादात कट पर मुड़ने लगा। तभी पहुंची कार ट्रक में टकरा गई और पीछे से सवारियों को लेकर जा रही ट्रैवलर बस भी भीड़ गई। तीनों वाहनों की जोरदार टक्कर से 18 लोग घायल हो गए।

हाइवे पर तीनों वाहनों के टक्कर से हुए तेज धमाके के चलते स्थानीय लोगों का ध्यान उधर गया। हाइवे पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग और राहगीर मदद में पहुंच गए। एम्बुलेंस और पुलिस को मोबाइल फोन से सूचना देते हुए राहत एवं बचाव में जुट गए। सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 तथा भेलसर चौकी पुलिस पहुंच गई। फिर एम्बुलेंस और लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर 02 युवतियों और एक घायल को मृत घोषित कर दिया है। दो लोगों की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े  मैहर महोत्सव में दिल्ली की महिला पहलवान को हराने वाली अयोध्या शेरनी सीमा सिंह का हुआ स्वागत

मृतकों में डॉक्टर मो.हुसैन (30)पुत्र अली रजा निवासी ग्राम सेमरी थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया, मृतका 25 वर्षीय रचना पुत्री धर्मवीर निवासी मीरुआ मढ़आ उमर्दा कन्नौज तथा 24 वर्षीय उपासना सिंह पुत्री राकेश सिंह निवासी भदुरिया लोहागढ़ कन्नौज हैं। वहीं गम्भीर घायलों में स्नेहा और नीतू को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों सुनील जायसवाल, संदीप जायसवाल, वंदना जायसवाल, आशीष जायसवाल, गौरी जायसवाल, श्रुति जायसवाल, गरिमा जायसवाल, रीना जायसवाल, तृप्ति जायसवाल, पूजा जायसवाल, रणधीर सिंह , मीना देवी, पीहू हैं। बताया जा रहा कि ये सभी ट्रेवलर पर थे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya