-भविष्य में भी निरंतर छात्र-छात्राओं को रोजगार का अवसर प्रदान कराएगा विवि : बिजेंद्र सिंह
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या में डायरेक्टरेट आफ प्लेसमेंट, ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत रोजगार के लिए 30 सितम्बर 2021 को साक्षात्कार एवं परीक्षा कराया गया था। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय, उद्यान महाविद्यालय, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के कुल 81 परास्नातक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार अनिता यादव, मुख्य विकास अधिकारी, अयोध्या एवं प्रदीप कुमार, संयुक्त मिशन निदेशक, निशिकांत दीक्षित, लीड (लाइव हुड ) लखनऊ, बीना माथुर, एस एम एम(एचआर) लखनऊ द्वारा साक्षात्कार संपन्न कराया गया था, जिसमें 81 छात्र छात्राओं में 29 छात्र-छात्राओं का चयनित किए गए।
पूरे प्रदेश में इस पद के लिए 56 रिक्तियां थी, जिसकी नियुक्ति के लिए उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में साक्षात्कार आयोजन किया गया था, जिस कुल 56 रिक्तियों में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के 29 छात्र छात्राओं का चयन हुआ , जो विश्वविद्यालय में उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान किए जाने का ही परिणाम है।
विश्वविद्यालय के सेवा आयोजन निदेशक डॉ डी नियोगी ने बताया कि कुलपति द्वारा छात्रों को समय से उपाधि पूर्ण करने के बाद रोजगार दिलाने के लिए किए गए वादे के क्रम में निरंतर कैंपस साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है, जिससे छात्रों में हर्ष एवं उल्लास का माहौल है। डाँ नियोगी ने यह भी बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही विश्वविद्यालय से उपाधि प्राप्त करने वाले 15 छात्रों को प्लेसमेंट सेल द्वारा जेनेवा क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड में चयन हुआ था। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के साक्षात्कार कार्यक्रम के प्रारंभ में निदेशक सेवा आयोजन डॉ डी नियोगी द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति एवं उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सह निदेशक डॉ सत्यव्रत सिंह के द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में अधिष्ठाता पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय डॉ आर के जोशी, निदेशक प्रशासन व परीक्षण, डॉ ए के सिंह अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ एस पी सिंह, डॉ संजय पाठक, डॉ जसवंत सिंह, डॉ रूमा देवी,डाँ उलमन यश्मिता नितिन, पंकज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सिंह ने चयनित छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सदैव परिश्रम एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने का आह्वान किया तथा कहा कि भविष्य में भी विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के प्लेसमेंट हेतु निरंतर इसी प्रकार साक्षात्कार आयोजित कर छात्र- छात्राओं को विश्वविद्यालय रोजगार का अवसर प्रदान करता रहेगा।