अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसिलिंग में मंगलवार को 286 छात्रों ने काउंसिलिंग कराई। जिसमें बीएससी बायो ग्रुप में 145 छात्रों ने काउंसिलिंग कराते हुए 105 छात्रों ने पाठ्यक्रम शुल्क जमा किया। बीए पाठ्यक्रम के दूसरे दिन की काउंसिलिंग में 55 छात्रों के सापेक्ष 48 ने शुल्क जमा किया। दूसरी ओर व्यवसाय प्रबंधन एवं उद्यमिता विभाग में बीकॉम की काउंसिलिंग हुई।
इसमें 75 छात्रों ने काउंसिलिंग कराकर 62 ने पाठ्यक्रम का शुल्क जमा किया। वही बी0वोक0 मास कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म में 11 छात्रों ने काउंसिलिंग कराई जिसमें 07 ने शुल्क जमा किया। अविवि प्रवेश समन्वयक प्रो0 एसएस मिश्र ने बताया कि उक्त पाठ्यक्रम के छूटे अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग बुधवार को भी जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त इसी दिन एमए जनसंचार एवं पत्रकारिता, बीबीए, बी0वोक0 फैशन डिजाइनिंग एण्ड गारमेंट टेक्नोलॉजी, एमए योगा पाठ्यक्रम की काउंसिलिंग होगी।