अयोध्या। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आई0टी0आई0 परिसर बेनीगंज अयोध्या में किया गया। मेले में कुल 448 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनी जी4एस सिक्योर सोल्यूशन इण्डिया प्रा0लि0 के एच0आर0 श्री पुष्पेन्द्र पाण्डेय द्वारा कुल 13 अभ्यर्थियों का चयन सिक्यूरिटी गार्ड पद हेतु , एल0 एण्ड टी0 कम्पनी के एच0आर0 श्री के0एन0प्रकाश द्वारा कुल 35 अभ्यर्थियों का चयन अप्रैन्टिस ट्रेनी पद हेतु, हाईफ्लो के एच0आर0 कु0नीलू वर्मा द्वारा 101 अभ्यर्थियों का चयन मार्केटिंग एजूकेटिव, कारथेरो प्रा0लि0 (जोमैटो) के एच0आर0 प्रदीप कुमार पाण्डेय द्वारा 43 अभ्यर्थियों का चयन डिलेवरी पद हेतु, न्यू यूनीकेयर हेल्थ सोल्यूशन्स के एच0आर0 श्री विनीत कुमार द्वारा 13 अभ्यर्थियों का चयन सेल्स मैनेजर पद हेतु, मेक ऑरगैनिक के एच0आर0 सावन बहादुर सिंह द्वारा 07 अभ्यर्थियों का चयन ब्लॉक ऑफीसर पद हेतु तथा ओम हिमालयन एग्रोटेक प्रा0लि0 के एच0आर0 डॉ0 अंसारी द्वारा कुल 16 अभ्यर्थियों को व्लाक इन्चार्ज/डिस्ट्रिक्ट इन्चार्ज/सेल्स एक्जीक्यूटिव पद हेतु चयन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अभ्यर्थियों की कॅरियर कौसिलिंग भी की गई तथा अभ्यर्थियों को सेवायोजन वेबपोर्टल के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गई। रोजगार मेले में कुल 279 अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ। मेले के सफल आयोजन में कार्यालय के श्री राकेश कुमार मौर्य, प्रदीप कुमार, शिव शंकर सिंह, अजीत सिंह, अंजनी कुमार तथा अरविन्द कुमार आनन्द ने सहयोग किया।
रोजगार मेले में 279 को मिली नौकरी
7