2743 गोल्डन कार्ड लाभर्थियो को सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों से मिला लाभ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

एक लाख चार हजार से अधिक बने गोल्डेन कार्ड

अयोध्या। आयुषमान भारत, जन आरोग्य योजना के लाभ को जन समुदाय तक पहुंचाने के लिए जनपद एवं ब्लाक स्तर पर गोल्डन कार्ड कैम्प शिविर लगाये जा रहे है। इसके लिए अनुज कुमार झा जिला अधिकारी ने सख्त निर्देश दिये हैं जिससे कि आयुषमान भारत, जन आरोग्य जिससे योजना का लाभ सभी गोल्डेन कार्ड लाभार्थियो को मिल सके। जिले में 1.73 लाख से अधिक परिवार आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनने हैं बनवाने है। जिसमे से एक लाख चार हजार से अधिक गोल्डेन कार्ड बन कर के अब तक जारी हो चुके है द्यवहीं 2743 गोल्डन कार्ड लाभर्थियो ने सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों मे अपना इलाज भी करवा लिया है गोल्डन कार्ड जारी करने का लक्ष्य जनपद में 16 अस्पताल अधिकृत है सभी 16 अधिकृत अस्पताल के प्रबंधकों को निर्देश मरीजों को ना हो दिक्कत-उक्त योजना से मिले लाभ द्य 2743 गोल्डन कार्ड लाभर्थियो को सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों से लाभ मिल रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ .सी.वी दिवेदी ने बताया शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रम/योजना- “आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” के बेहतर क्रियान्वयन एवं सफलता हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद के सम्बद्ध सरकारी चिकित्सालयों में योजना के अन्तर्गत लक्षित लाभार्थियों को जागरूक करने तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु “आयुष्मान जन आरोग्य योजना के लिए जागरूकताकिया जा रहा है। हेतु प्राप्त दिशा-निर्देश के क्रम में जनपद एवं ब्लाको में कैम्प का आयोजन किया जा रहें है। लाभार्थियों से अनुरोध है कि वे कैम्प में अपने साथ आधार कार्ड,राशन कार्ड तथा प्रधानमंत्री जी का पत्र भी अवश्य लायें। हेल्थ कैम्प में लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड भी बनायें जा रहे है ।
जिला सूचना प्रबंधक आयुष्मान विक्रांत वैश्य ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना मेंगोल्डेन कार्ड बनवाने हेतु चिन्हित सरकारी एवं निजी चिकित्सालय भी शामिल किए गए हैं जिसमे सरकारी-जिला चिकित्सालय, श्रीराम राजकीय चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय,संयुक्त मण्डलीय चिकित्सालय दर्शननगर, निजी चिकित्सालय – निर्मला हास्पिटल साकेतपुरी कालोनी देवकाली, लाइफ लाइन साकेतपुरी देवकाली, जगत हास्पिटल नाका, चिरंजीव हास्पिटल नाका, सीताराम हास्पिटल नाका चुंगी, अयोध्या आई हास्पिटल कार सेवकपुरम अयोध्या, ,सदभावना मेडिकल सेंटर ,रेनू मेमोरियल आर्थो एंड मेडिकल सेंटर ,राज राजेष्वरी हास्पिटल तरंग रोड नियावां सीएचसी रुदौली ब्लाक शामिल हैं जहां से गोल्डेन कार्ड बनवाया जा सकते । उन्होंने बताया कि अब तक 1 लाख 4 हजार से अधिक गोल्डन कार्ड बन चुके है और 260 लाभार्थी इसका लाभ सरकारी अस्पताल से मिला है इसी तरह प्राइवेट अस्पतालों से 2483 लाभार्थियो को इसका लाभ मिला है कुल मिला कर जनपद में अब तकआयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लाभ 2743 लाभर्थियो को इसका लाभ सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों से मिला चुका है। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगो को मिले यही शासन की मंशा है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya