सीएचसी खंडासा व संप्रेक्षण गृह में पहुंचा कोरोना संक्रमण
अयोध्या। जनपद मे कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को कोरोनावायरस का संक्रमण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा और राजकीय संप्रेक्षण गृह में भी पहुंच गया है। दोनों जगह बुधवार को एक-एक संक्रमित मिलने के बाद हलचल मच गई है। जनपद में आज 27 और कोरोनावायरस संक्रमित पाए गये, जबकि 32 को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। प्रशासन द्वारा हेल्थ बुलेटिन में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया कि बुधवार को जनपद को कुल 646 सैंपल की रिपोर्ट मिली। इसमें 619 नेगेटिव और 27 पॉजिटिव पाई गई है। आज संक्रमित मिले लोगों में 13 अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के हैं। नगर निगम क्षेत्र में मुगलपुरा मोहल्ले में तीन,फतेहगंज में दो तथा देवकाली,सर्वेश्वरी नगर, बल्लाहाता, शिवनगर, राजकीय संप्रेक्षण गृह, ऋषि टोला,फैजाबाद शहर व नहरबाग में 1-1 संक्रमित मिला है। रुदौली विकासखंड के बनगवां,रामपुर जनक,राममऊ व ऐहार, बीकापुर के सहावां, मसौधा के उसरू में 1-1,मया बाजार के गोसाईगंज में तीन, अमानीगंज के सीएचसी खंडासा और मोहम्मदपुर में 1-1, तारुन के लालगंज में 2 मरीज संक्रमित मिले हैं। वही संक्रमित पाया गया एक मरीज पड़ोसी जनपद बस्ती के शंकरपुर गांव का निवासी है। बुधवार को कुल 32 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल संक्रमितों की तादाद 685 हो गई है।जबकि कुल 462 को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के बाद सक्रिय मरीज 214 हैं।आज जांच के लिए 515 सैंपल लिए गए हैं और जिले को 1991 सैंपल की रिपोर्ट मिलना शेष है।