अयोध्या। भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर पूरा के कुतुबपुर व तिहुरा मांझा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 26 लोगो सपा छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सांसद लल्लू सिह ने उन्हें पार्टी का ध्वज देकर सदस्यता ग्रहण करायी। इसके उपरान्त उन्होने पौधरोपण भी किया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के सिद्धान्तो पर चलते हुए सबका विश्वास भी हासिल करने में सफल हुई है। गरीबों के चहरे पर खुशहाली लाने का प्रयास योजनाओं के माध्यम से किया गया है। हर पात्र को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिला है। इसके कारण भाजपा को लेकर जनता में उत्साह का माहौल है। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालो में बादशाह यादव, मुकेश यादव, रामबाबू यादव, अजय यादव, गंगाराम, अरुण यादव, विशाल यादव, आज्ञाराम यादव, किशन यादव, हरीश यादव, सुग्रीव यादव, धर्मदास यादव, राजित राम यादव, राजबहादुर यादव, संजय यादव, रामजी यादव, रामजीत यादव, इंद्रजीत यादव, राजू यादव, राम प्रकाश यादव, श्याम जी यादव, जगदम्बा प्रसाद, रजनीश यादव, राम जी गौतम, राम प्रकाश यादव, हरी राम निषाद, रामजीत प्रसाद, राम बहादुर यादव, विजय बहादुर यादव, विजय प्रकाश, श्याम बहादुर, शामिल रहे। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
26 लोगो ने सपा छोड़ ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
24
previous post