रौनाही थान्रा पुलिस व पीएसी जवानों में हुआ था विवाद
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के आरडी इण्टर कालेज में ठहरी पीएसी और पुलिसकर्मियों में बुधवार को हुये विवाद के मामले में रायबरेली की 25वीं बटालियन पीएसी कम्पनी वापस बुला ली गयी है। बुधवार को रौनाही पुलिस व पीएसी के दो जवानों के बीच लाक डाउन में सड़क पर निकलने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते रौनाही पुलिस दोनों जवानों को अपने कस्टडी में लेकर थाने चली गयी थी।जिसकी जानकरी होने पर आर डी इण्टर कालेज में कैम्प किये हुये जवान आक्रोशित हो गये। जिसके बाद दो गाड़ियों में बैठकर थाने पहुंच गये। जहां थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों में झड़प हो गयी। जिसके पश्चात पीएसी के जवान अपने दोनों साथियों को छुड़ा ले गये। मामले की जानकारी होने पर जिले के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गये। पुलिस कर्मियों से मामले की जानकारी ली और साथ ही पीएसी के जवानों का भी पक्ष जाना। जिसके पश्चात मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गयी। देर शाम पीएसी के जवान वापस चले गये। मामले की जांच पड़ताल चल रही है।