The news is by your side.

मुलायम सिंह यादव जन्मोत्सव के 10वें दिन 25 युवाओं ने किया रक्तदान

जनेश्वर मिश्र सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष पाण्डेय दीपू के नेतृत्व में मनाया जा रहा 80 दिवसीय जन्मोत्सव

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में चल रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के 80 वे जन्मदिवस से चल रहे 80 दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम के 10 वे दिन जनेश्वर मिश्र सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू के नेतृत्व में अयोध्या जिला अस्पताल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 25 नौजवानों ने रक्तदान किया। 80 दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम के आयोजक डॉ आशीष पाण्डेय दीपू कहते है कि रक्तदान एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमे सामाजिक समरसता और भाईचारा और सेवा सहज देखने को मिलता है,जरुरतमंदो की सेवा के लिए रक्तदान से बड़ा कोई दान नही,आज डॉ आशीष पाण्डेय दीपू द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में आविनीश पाण्डेय और मो चाँद ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर में रक्तदान कर नेता जी मुलायम सिंह यादव के 80 दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम में अनोखा भेंट दिया।पिछले 5 वर्षों से अब तक लगभग 2500 नौजवानों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर चुके है।रक्तदान के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रयास हेतु जिलाधिकारी ने और अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने डॉ आशीष पाण्डेय दीपू को सम्मानित किया है।।आज रक्तदान शिविर में राहुल राजपाल, पवन अरोड़ा, अवनीश पाण्डेय,अवनीश मिश्र,मोहित गुलाटी,मो चाँद, नीरज तिवारी,कामरान खान, सौरभ कनौजिया, ऋतिक मिश्र, सचिन पाण्डेय, पीयूष मिश्र,आदि लोगों ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में पूर्व मुतवल्ली बहु बेगम मकबरा तवील अब्बास, भूपेंद्र पाण्डेय, महंत अनिल मिश्र, अंशु सिब्बल,आशीष तिवारी,अमित यादव, विशाल मिश्र,राजन तुलसी, आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  कण-कण मे बसते बसते राम थीम के साथ युवा महोत्सव का आगाज

Comments are closed.