-पटरंगा पुलिस गेरौंडा के जंगल से पकड़ा
अयोध्या। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देश पर जनपद में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पटरंगा पुलिस ने 25 हजार के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों की धर-पकड को एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर के पर्यवेक्षणव सीओ रुदौली की देखरेख में पुलिस टीम गठित की गई है।
सोमवार को थानाध्यक्ष पटरंगा विवेक कुमार सिंह की टीम को मुखबिर से 25 हजार के इनामिया अभियुक्त की जानकारी मिली। जिस पर पटरंगा थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। जिसकी गिरफ्तारी को पुलिस टीम ग्राम गेरौंडा पहुंची। गांव के जंगल में छिपे वांछित अभियुक्त भगेलू निवासी ग्राम गेरौण्डा को वहीं के जंगल से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की गई। अभियुक्त पर एससी / एसटी एक्ट भी दर्ज है।