चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने रेल डाक सेवा कार्यालय का किया निरीक्षण
अयोध्या। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल विनय प्रकाश सिंह ने रेलवे स्टेशन स्थित रेल डाक सेवा कार्यालय का निरीक्षण किया । सब कुछ सामान्य व ठीक मिला । इस दौरान श्री सिंह पत्रों के सॉर्टिंग केज को भी देखते हुए कहा कि जनता को कम समय में पत्रों का वितरण किया जाय । और श्री सिंह ने रेल डाक सेवा में गति देने के लिए पत्रों , स्पीड पोस्ट, राजिस्टरी पत्र एवं पार्सलों को कम समय में ग्राहकों तक पहुचाने के लिए सही ढंग सॉर्टिंग करने के निर्देश दिया साथ ही श्री सिंह ने 24 घण्टे स्पीड पोस्ट बुंकिग से उपलब्ध कराने का सौगात दिया । और कहा कि अक्सर ग्राहकों को देर समय में स्पीड पोस्ट भेजना होता है इस सुविधा से उन्हें अधिक लाभ दायक होगा । इस दौरान लखनऊ के सहायक अधीक्षक अनुज कुमार सिंह निरीक्षक रेल डाक सेवा राजेश कुमार मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे ।