संकल्प सस्था के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू संयोजन में हुआ रक्त क्रांति कार्यक्रम
अयोध्या। संकल्पसंस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू के संयोजन में देश के वीर शहीदों और क्रान्तिकारियो की स्मृति में रक्त क्रांति कार्यक्रम अंतर्गत जिला अस्पताल अयोध्या में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।रक्तदान शिविर में 21 नौजवानों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रभारी सी एम एस डॉ नानक सरन और डॉ डी एस तोमर रिट.प्रधानाध्यापक बृज किशोर होम्योपैथी कॉलेज अयोध्या ने किया। डॉ नानक सरन ने कहा कि रक्तदान महादान होता है, रक्तदान में ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को जोड़ने के लिए संकल्पसंस्थान के अध्यक्ष डॉ. आशीष पाण्डेय दीपू और उनकी टीम की तारीफ किया।डॉ डी एस तोमर ने सभी रक्तदाताओं की भूरी भूरी प्रसंशा किया और रक्तदान के छेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव मदद का आश्वाशन दिया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ आशीष पांडेय दीपू ने कहा कि आज की नौजवान पीढ़ी की ये जिम्मेदारी है कि देश के वीर शहीदों, क्रान्तिकारियो के परिवार का कोई भी सदस्य रक्त के अभाव में परेशान न हो, हर देशवासी की जिम्मेदारी है देश के वीर सपूतों और उनके परिवार के सदस्यों की हर संभव सेवा करें।रक्तदान महादान होता है और कलयुग की सबसे बड़ी सेवा यही हो सकती है।डॉ आशीष ने बताया कि रक्तदान का ये कार्यक्रम 15 अगस्त तक चलाकर नौजवानों को इस रक्त क्रांति से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
रक्तदान करने वालो में शैलेन्द्र पाण्डेय गीतकार,मनीष मौर्य, कवींद्र पाण्डेय, देश दीपक यादव, शिवपूजन यादव,विनय पाण्डेय सभासद, राहुल पाण्डेय, राजेश तिवारी, हिमगिरि, किरण मिश्रा,राजकुमार सिंह, मो तौफीक सहित 21 लोगों ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में आचार्य हनुमान प्रसाद पाण्डेय जी,आशीष तिवारी,अंशू सिब्बल,मो शाहीक, आशीष जायसवाल,मयंक दुबे,अभिनव चतुर्वेदी,सर्वज्ञ सिंह,अखिलेश पाण्डेय अखिल,अमित मालवीय आदि लोग मौजूद रहे।।