रक्तदान के क्षेत्र में काम कर रही 15 संस्थाओं को दिया गया रक्त गौरव सम्मान
अयोध्या। भोलानाथ शोभावती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में 21 समाजसेवियों को अवध रत्न के सम्मान समारोह, कोरोना योद्धा सम्मान समारोह, रक्तदान के क्षेत्र में काम कर रही 15 संस्थाओं को अयोध्या रक्त गौरव सम्मान व संस्था से जुड़े 35 लोगों को कोरोना रक्त योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन ऐमी आलापुर, रसूलाबाद स्थिति शक्ति चेतना विद्यालय के परिसर में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार रमाशरण अवस्थी व अध्यक्षता करपात्री महाराज ने किया संचालन संतोष सिंह व राघवेंद्र तिवारी ने सयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि कोरोना काल मे जिले के समाजसेवियों ने पीड़ितों के दुःख दर्द को महसूस करके अपने स्तर से जो सेवाएं दी है वो मानवता की सच्ची परिचायक है। मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि जिले में कोई भी असहाय रक्त के अभाव में दम न तोड़े ऐसे लोग संस्था से संपर्क करके कभी भी रक्त प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम में अयोध्या प्रतिभा रत्न मृगेन्द्र राज पांडेय, अयोध्या खेल रत्न पूजा निषाद व अंशिका मिश्र, अयोध्या वीरता रत्न स्वामी हरिदास,शालू वर्मा, अयोध्या समाजसेवा रत्न देव् नारायण सिंह,अयोध्या कला रत्न एस बी सागर, अयोध्या संगीत रत्न संगीता अयोध्या, कोरोना सेवा रत्न वाणी शुक्ला, कोरोना देहदान रत्न सुनीता तिवारी, कोरोना समाजसेवा रत्न राजमणि यादव, नंद कुमार गुप्ता, कोरोना प्रतिभा रत्न धमेंद्र यादव, शिवांक मौर्य, हर्ष यादव, विवेक शर्मा, कोरोना योद्धा सम्मान के लिए केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, कसौधन समाज के जिला अध्यक्ष राजेन्द कसौधन, शुल्क माफी आंदोलन के लिए नवाब सिंह, कसौधन समाज के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कसौधन,विजेता जायसवाल,अर्चना तिवारी, रोहित जायसवाल, नितिन श्रीवास्तव, रणजीत यादव, हरीश निषाद, डॉ एस के मिश्र, अरुणेश वर्मा, प्रिंस श्रीवास्तव, मनीष विश्वकर्मा, रोहित जायसवाल, अरविंद सिंह, श्याम वर्मा, अयोध्या रक्त गौरव सम्मान के लिए सिंधी कौन्सिलिंग ऑफ इंडिया के अमृत राजपाल, जेसीआई अयोध्या सिटी के गौरव पृस्वनी, के के एस के राम भरोसे वर्मा, श्री अग्रवाल सभा के उत्तम वंसल, युवा आईकान अम्बेडकर नगर के प्रवीण गुप्ता, लायन्स क्लब के अशोक गुप्ता, संकल्प सस्थान के आशीष पांडेय दीपू, गोल्डन ब्लड गोंडा के मोनू चौरसिया, नेहरू युवा केन्द्र के विकास सिंह, सपना फाउंडेशन अनूप मल्होत्रा, डेरा सच्चा सौदा को व कोरोना रक्त योद्धा के लिए राम भिखारी चौधरी, रवि गुप्ता, दीपक गुप्ता, गीता पाठक, आकांक्षा तिवारी, राहुल कुमार, आशीष जायसवाल, अतुल वर्मा, पुरेन्द्र सिंह, संतोष कसौधन, मनोज गुप्ता, घनश्याम, विनय तिवारी, अमन सिंह, शुभम श्रीवास्तव, आलोक सिंह, शिव चरण गुप्ता, हर्ष लाधनी को उनकी सेवा भाव के लिए सम्मानित किया गया।