2022 का विधानसभा चुनाव सपा के लिए अहम : पवन पाण्डेय

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-विधानसभा तैयारियों का जायजा लेने 3 को आयेंगे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल

अयोध्या। विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। विधानसभा तैयारियों का जायजा लेने 3 सितंबर को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी यहां पहुंच रहे हैं ।आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के आवास कृष्णापुर पूरा बाजार पर आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों और प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को लेकर एक अहम बैठक आहूत की गई ।

बैठक में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने बूथ प्रभारियों और सेक्टर प्रभारियों को टिप्स देते हुए कहा कि चुनाव को जीतने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा इसके साथ ही बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को मजबूती दे कर ही सफलता पाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जोड़ने की प्रक्रिया में और तेजी लानी होगी जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके मतदाताओं की मदद करते हुए उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। श्री पांडे ने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए बेहद अहम है, प्रदेश में इन दिनों समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है ऐसे में अगली विधानसभा का दायित्व पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को निभाना है, इसकी तैयारियों में कार्यकर्ता जुट जाएं।

सपा जिला उपाध्यक्ष अयोध्या विधानसभा प्रभारी मनोज जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर प्रत्येक विधानसभा में घर-घर पहुंचकर समाजवादी पार्टी की नीतियों व रीतियों को लोगों तक पहुंचाना होगा तभी सफलता मिल सकेगी। जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के आवास पर हुई बैठक में बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया ।

इसे भी पढ़े  किसानों की फसलों को कीट-पतंगों से बचाएंगी ड्रोन दीदी

कार्यकर्ताओं को पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने जीत का मंत्र देते हुए बताया कि आने वाला विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए कितना अहम है कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा शिवबरन यादव पप्पू ने किया व संचालन पूर्व प्रधान गयादीन यादव ने किया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष व अयोध्या विधानसभा प्रभारी मनोज जायसवाल प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव महासचिव गोपीनाथ बर्मा ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड जगदीश यादव आशीष पांडे फरमान खान जाबिर खान प्रधान नंदकुमार यादव संतोष निषाद सुरेंद्र निषाद श्याम कुमार प्रदीप यादव सूबेदार यादव राकेश वर्मा नितिन यादव संग्राम सिंह पटेल निर्मल वर्मा विनय वर्मा मुन्ना लाल वर्मा रामसुख चौरसिया वीरेंद्र कुमार वर्मा बंसराज चौरसिया रमेश गौड़ मोहम्मद यासीन राजकुमार वर्मा शिवकुमार रंजन मोहम्मद इलियास अजय चौधरी राघव राम वर्मा अजीत वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya