सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधे 201 युगल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर । मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित  सामूहिक  विवाह योजना में 201 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लल्लू सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम के द्वारा प्रदेश के निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी कराकर गरीबों के घरों में खुशियां लाकर भगवान राम के समय की परंपरा को पुनर्जीवित किया है।विशिष्ट अतिथि बाबा गोरखनाथ ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में  मेरे क्षेत्र के निर्धन परिवारों की शादियों में शामिल होने का मुझे  सौभाग्य प्राप्त हुआ है।हमारी सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा  समाज के सभी वर्गों विशेषकर  गरीबों को लाभान्वित करने का कार्य किया है। हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के नारे पर कार्य कर रही है। कार्यक्रम का संचालन अविनाश चतुर्वेदी व अध्यक्षता जिला समाज कल्याण अधिकारी व प्रभारी खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर अमित सिंह ने किया। शादी समारोह में आए सभी 201 जोड़े को ग्राम प्रधान राजकुमार यादव ने अपनी तरफ से दीवाल घड़ी विधायक के हाथों से प्रदान कराया।कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आरके राय, प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, एडीओ समाज कल्याण काजी हमसर हमीद, कृष्णा प्रसाद यादव, गिरजा दत्त सिंह, एडीओ पंचायत विनोद सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद उपाध्याय,काशीधर दुबे,ट्राईकाम संस्था चीफ मीनाक्षी श्रीवास्तव,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश,पूर्व प्रधान अजीत मौर्य, खंड विकास अधिकारी अमानीगंज विकास सिंह,लल्लू यादव, अजीत जायसवाल,महेश ओझा, लालचंद चौरसिया,एनवायरनमेंट सेवा संस्थान प्रमुख श्रवण कनौजिया, राजेंद्र यादव, श्याम बिहारी मौर्या,भानु सिंह, मोहित मिश्रा,विवेक पांडेय अवधेश सिंह शीतला बाजपेई,रवि साहू,अरुण गुप्ता,बबलू पासी आदि लोगों ने प्रमुख भूमिका निभाई।शादी के अवसर पर मुख्य अतिथि लल्लू सिंह व विशिष्ट अतिथि गोरखनाथ बाबा ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद के साथ-साथ एक पौधा भी प्रदान किया।इसके साथ घोषणा की किया कि जो भी विवाहित जोड़ा मां मैहर देवी के दर्शन जाने को इच्छुक है उसकी निशुल्क व्यवस्था कराई जाएगी।एडीओ समाज कल्याण काजी हमसर हमीद ने बताया कि शादी समारोह में 213  जोड़ों ने शादी के लिए पंजीकरण कराया था। जिसमें से मिल्कीपुर ब्लॉक से 129 अमानीगंज से 34 व हैरिंगटनगंज से 50 जोड़े शामिल थे।जिसमें आज 201जोड़ों की शादी संपन्न हुई।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya