अयोध्या। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां स्वास्थ सुविधाओं की समुचित व्यवस्था नहीं है और गरीब ग्रामीण अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं है। ऐसे क्षेत्र में गरीब बुजुर्गों की मदद के लिए भाजपा नेता युवा समाजसेवी बृजेंद्र कुमार दुबे “नीरज“ के नेतृत्व में अयोध्या फेको सेंटर के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद आई कैंप का आयोजन किया गया ।
जिसमें डॉ सत्यार्थ प्रकाश राय व कैम्प कोऑर्डिनेटर प्रभात सिंह ने कंधे से कंधा मिलाकर गरीबों की आंख में रोशनी लाने का काम किया। ये कैम्प अक्टूबर,नवंबर और दिसंबर महीनों में विभिन्न स्थानों पर 197 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमे मलावन से 02, अड़सठ से 8, बेरुगंज से 6, सीहीपुर से 3, केरालाल खां से 06, जाना बाजार से 11 मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित कर उनकी आँख में लेन्स प्रत्यारोपित कर आंखो की नेत्र ज्योति लाई गई। इस संबंध में बृजेन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि संसार को देखने का नजरिया शिविर के माध्यम से बदल जाएगा उन गरीबों को भी अपने सपने सच करने का मौका मिल सकता है।
इस विशिष्ट समाज कार्य हेतु डॉ देवराज पांडेय, अनूप मल्होत्रा, ई. रवि तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र मिश्र, महामंत्री कृष्ण कुमार तिवारी, शिवम तिवारी, अंकित तिवारी, नरेंद्र पांडेय, पवन पांडेय, दिवाकर पांडेय, अजीत पांडेय, रूपेंद्र दुबे, उदयकांत शुक्ल आदि ने सहयोग व शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।