-कुलपति ने की चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना
मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में जेनेवा क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड ने छात्रों के प्लेसमेंट के लिए साक्षात्कार आयोजित किया। छात्रों को डेवलपमेंट ऑफिसर 03, डीलर एग्जिक्यूटिव 03 एवं सेल्स एग्जीक्यूटिव के 13 पदों के लिए चयनित किया गया है। वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कंपनी द्वारा चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
विश्वविद्यालय स्थित डायरेक्टरेट ऑफ़ प्लेसमेंट कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व एवं अथक प्रयासों से कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जेनेवा क्रॉप साइंस के दो वरिष्ठ अधिकारी हरिओम शर्मा, रीजनल मैनेजर व पवन सिंह, टेरिटरी मैनेजर ने छात्रों का साक्षात्कार लिया तथा छात्रों से प्रभावित होकर 19 छात्रों का चयन किया। कैंपस प्लेसमेंट में कृषि एवं वानिकी महाविद्यालय के स्नातक एवं परास्नातक छात्रों ने प्रतिभाग किया।
डायरेक्टरेट ऑफ ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट के निदेशक डॉ. डी नियोगी ने कुलपति द्वारा छात्रों को समय से डिग्री पूर्ण करने के बाद रोजगार दिलवाने के वादे से प्लेसमेंट की ऑफलाइन प्रक्रिया आयोजित कराई। इससे छात्रों में हर्ष एवं उल्लास का माहौल है। डाक्टर नियोगी ने बताया कि गत माह जी.वि.के नामक संस्था ने भी वेटरनरी के 12 छात्रों को चयनित किया साथ ही कुछ दिनों में दो और कंपनियों द्वारा साक्षात्कार सुनिश्चित किया गया है।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के प्लेसमेंट हेतु निरंतर से इस प्रकार के साक्षात्कार आयोजित करता रहा है तथा भविष्य में भी करता रहेगा । छात्रों के चयन से पहले डायरेक्टरेट ऑफ़ प्लेसमेंट के पूर्व उपनिदेशक डा. सत्यव्रत सिंह ने जिनेवा क्रॉप साइंस के अधिकारी, निदेशक डॉ देवाशीष नियोगी व समस्त छात्रों का स्वागत किया साथ ही इस चयन प्रक्रिया के लिए कुलपति महोदय का आभार जताया।