-18 पर अग्रिम तिथि व एक का हुआ निस्तारण
अयोध्या। उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशन व जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार में मयूरेश श्रीवास्तव, अपर सिविल जज (जू0डि0) चतुर्थ/जे0 एम0, फैजाबाद के द्वारा जेल ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया। जेल ई-लोक अदालत में जेल में निरूद्ध 19 बन्दियों के प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, 19 प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई करते हुए 18 प्रार्थना पत्रों पर अग्रिम तिथि नियत की गयी और 01 प्रार्थना पत्र का संस्वीकृति के आधार पर निस्तारण किया गया। अग्रिम आदेश आने तक इसी प्रकार प्रत्येक माह में जेल ई-लोक अदालत का आयोजन होता रहेगा। जेल लोक अदालत में सहायक अभियोजन अधिकारी विवेक सेन व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इससे बचाव के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। ऐसी स्थिति में विद्वान अधिवक्तागण व वादकारीगण से अपील है कि वे न्यायालय परिसर में मास्क लगाकर प्रवेश करें, सोशल डिस्टैंसिग का पालन अवश्य करें और सैनीटाइजर का प्रयोग करें, जिससे कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके।