-बीएसए लालचंद्र ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर किया उत्साहवर्धन
अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग के 18 नन्हे मुन्ने स्काउट गाइड पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 19वीं राष्ट्रीय स्काउट जम्बूरी में प्रतिभाग़ करने जा रहे हैं। इन सभी बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालचंद्र ने अपना आशीर्वाद प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला स्काउट मास्टर लीडर ट्रेनर अनूप मल्होत्रा ने बताया कि आगामी 23 से 29 नवंबर तक लखनऊ में आयोजित ग्रैंड फिनाले जम्बूरी एवं 19वीं राष्ट्रीय स्काउट जम्बूरी में सम्पूर्ण भारत वर्ष से 32000 स्काउट गाइड प्रतिभाग कर रहे है। 24 नवंबर को जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से होगा वही 28 नवम्बर को समापन महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेगी। इस मौके पर राज्यपाल महामहिम आनंदी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित विभिन्न विभागों के मंत्री एवं अधिकारी मौजूद रहेंगे।
स्काउटिंग इतिहास में यह प्रथम अवसर है कि बेसिक विभाग के नन्हे मुन्ने स्काउट गाइड को भव्य भारत के दर्शन एक ही स्थान पर होंगे । बीएसए लालचंद्र ने जनपद से बरसाती राही को स्काउट टीम प्रभारी, गिरीश चंद्र को सह प्रभारी तथा आरती जैन को गाइड टीम प्रभारी तथा गीता गुप्ता को सह प्रभारी नियुक्त किया है।
26 नवंबर को सभी पूर्व राष्ट्रपति स्काउट गाइड को जंबूरी स्थल पर आयोजित गैदरिंग में आमंत्रित किया गया है। जिसमें जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा, जिला गाइड कैप्टन निधि महेंद्रा, ललित कुमार, सुप्रिया चौरसिया,दीप सहाय प्रतिभाग करेंगे। जनपद से बच्चों की प्रथम बार प्रतिभागिता पर सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियो,जिला समन्वयक,शिक्षक संघ के पदाधिकारियों,स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन एवं पटल प्रभारी ने हर्ष व्यक्त किया है।