-25 नवम्बर को होगा अवध विवि के आवासीय शिक्षक संघ का चुनाव
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 25 नवम्बर को होने वाले आवासीय शिक्षक संघ चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए 18 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। विवि में मंगलवार को प्रातः 10ः30 बजे विश्वविद्यालय के सरदार पटेल प्रशासनिक भवन के कुलसचिव सभाकक्ष में चुनाव अधिकारी प्रो0 आरके तिवारी की निगरानी में प्रत्याशियों द्वारा पर्चा दाखिल किया गया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद के लिए प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, डॉ0 दिवाकर त्रिपाठी ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया। उ
पाध्यक्ष पद के लिए डॉ0 संग्राम सिंह ने पर्चा भरा गया। महामंत्री पद के लिए प्रो0 शैलेन्द्र कुमार व डॉ0 राना रोहित सिंह ने पर्चा दाखिल किया गया। वहीं संयुक्त मंत्री पद के लिए डॉ0 बृजेश भारद्वाज, डॉ0 मणिकांत त्रिपाठी, डॉ0 अनूप कुमार श्रीवास्तव, इंजीनियर दिलीप कुमार व इंजीनियर अमित सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उपमंत्री पद के लिए डॉ0 अनुराग पांडे, डॉ0 वन्दिता पांडे, डॉ0 तरुण गंगवार, डॉ0 लोकेंद्र उमराव ने नामांकन किया। कोषाध्यक्ष पद के लिए डॉ0 डीएन वर्मा, डॉ0 विनोद चैधरी ने नामांकन पत्र भरा। वहीं मीडिया प्रभारी पद के लिए डॉ0 अभिषेक सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह के आदेशानुसार चुनाव अधिकारी प्रो0 आरके तिवारी के देखरेख में विभिन्न पदो ंके लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके पश्चात् प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। 16 नवंबर को प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी व प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी। 25 नवंबर को मतदान मतगणना व विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।
उक्त चुनाव प्रक्र्रिया को सम्पन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी के सहयोग के लिए डॉ0 मोहन चंद तिवारी, पंकज मौर्या, शरीफ अहमद को नियुक्त किया गया है। नामांकन में प्रो0 फारूक जमाल, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, डॉ0 मृदुला मिश्रा, डॉ0 अनिल कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।