-आमजन के बेहतर स्वास्थ्य और इलाज के लिए मेले का आयोजन
अयोध्या। जनपद की सभी पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ। स्वास्थ्य मेले में आम जन को उपलब्ध कराई गई । आरोग्य मेले के सफल संचालन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने पीएचसी कोट सराय का भ्रमण किया। साथ ही विभागीय अधिकारिओं द्वारा भी विभिन्न पीएचसी पर आयोजित मेले का भ्रमण और निरीक्षण किया गया।
सभी पीएचसी पर आयोजित आरोग्य मेले में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा मेले में आये लोगों का ईलाज किया गया और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान की गई। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में कुल चिकित्सक 94, पैरामेडिकल स्टाफ 332 ,पुरुष मरीज 711 महिला मरीज 698,बच्चे 294, आयुष्मान कार्ड बने 18, हेल्प डेस्क पर स्क्रीन हुए मरीज 711,कोविड टेस्ट 291पॉजिटिव 0,आंख के मरीज 8 ,लिवर के मरीज 33 बुखार के मरीज 55, सांस के मरीज 49, पेट के मरीज 208 ,शुगर के मरीज 133 चर्म रोग के मरीज 207, टीबी के सस्पेक्टेड मरीज 3 एनीमिया के 23,उच्च रक्तचाप के 38,प्रसव पूर्व जांच 67, कुपोषित चिन्हित एवम इलाज 10 , रेफर 18 ,मलेरिया जांच 33 की गई, मलेरिया जांच में कोई पॉजिटिव नहीं आया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए निर्देशित किया।