गोदाम के पीछे लगे लोहे के जंगले को तोड़कर की गयी चोरी
अयोध्या। चोरों ने दुस्साहसिक तरीके से लॉकडाउन के बीच शराब के गोदाम में रखी 170 पेटी शराब पर हाथ साफ कर दिया है। चोरी हुई शराब की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस और आबकारी अफसरों ने पड़ताल की है। नगर कोतवाली में इस मामले में केस भी दर्ज कराया जा रहा है। नगर कोतवाली क्षेत्र के नाका चुंगी में आबकारी विभाग का गोदाम है। बीते वर्ष गोसाईगंज कटरा की एक दुकान को बंद कराकर वहां की लगभग 182 पेटी को गोदाम में सुरक्षित रख दिया गया था। चोरों ने गोदाम के पीछे लगे लोहे के जंगले को तोड़कर और ताला बदलकर लगभग 170 पेटी शराब को पार कर दिया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब शनिवार की सुबह आबकारी विभाग की सिटी इस्पेक्टर नीरजा सिंह रूटीन चेकअप के लिए गोदाम पहुंची। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया व नगर कोतवाल नितीश श्रीवास्तव सहित भारी पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया और जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर नीरजा सिंह ने नगर कोतवाली में केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।