अयोध्या । तारुन थाना पुलिस ने तेन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही परअलग-अलग जगहों से चुराई गई कुल 17 साइकिल बरामद की है। सभी का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण करवा चालान किया है।
एसपी देहात बलवंत चौधरी ने बताया कि थानाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी की पुलिस टीम ने रामपुरभगन चौकी क्षेत्र से चोरी कुल 17 साइकिल बरामद की है। साइकिल चोरी के आरोप में रामधीरज उर्फ राजन (21) व दिलीप कुमार (32) निवासीगण गोपालापुर तथा राजदेव (64) निवासी चरावा डिहवा थाना क्षेत्र तारून को गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण में पांच जुलाई को सरिता सिंह पत्नी स्व.पुष्पेन्द्र सिंह निवासी रामपुर भगन थाना तारून ने घर के समाने से साइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आपरेशन दृष्टि के तहत लगाये गये कैमरे के अवलोकन से चोरों का सुराग मिला।