अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की प्रवेश काउंसिलिंग में 165 अभ्यर्थियों ने कराई प्रवेश काउंसिलिंग। जिसमें बीपीएड में 45 व एमपीएड में 120 अभ्यर्थियों प्रवेश काउंसिलिंग कराई। विवि प्रवेश समन्वयक प्रो0 एसएस मिश्र ने बताया कि बीपीएड व एमपीएड की प्रवेश काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के जॉचों उपरांत मेरिट के आधार पर प्रवेश काउंसिलिंग कराई गई। 29 अगस्त को एमएड की प्रवेश काउंसिलिंग होगी। इसकी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
इस काउंसिलिंग को सम्पन्न कराने में शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ0 अनिल मिश्र, डॉ0 अर्जुन सिंह, डॉ0 त्रिलोकी यादव, डॉ0 कपिल राना, डॉ0 अनुराग पाण्डेय, डॉ0 मुकेश वर्मा, मोहिनी पाण्डेय, स्वाति उपाध्याय, सघर्ष सिंह, देवेन्द्र वर्मा, नंदिनी नगर के अयूब सिद्दीकी, राम सिंह, अनुपम श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा।