अयोध्या । नगर निगम के तीन-तीन वार्डों का संयुक्त रूप से कैंप लगाकर निगम के किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जनता की हाउस टैक्स को लेकर समस्या की सुनवाई की जाएगी तथा उसका मौके पर निराकरण किया जाएगा। यह निर्णय सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय की नगर निगम के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिया गया। इसके साथ में नगर निगम में विकास परियोजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किए जाने पर चर्चा की गई।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि नमामि गंगे योजना के तहत शहर में 16 नालों का निर्माण कराया जाएगा। जिसके लिए नगर निगम से प्रस्ताव मांगा गया है। जिसे स्वीकृत हेतु दिल्ली भेजा जाएगा। सीवर लाइन, 53 किलोमीटर पाईप लाईन हेतु प्रस्ताव भेजने तथा पार्कों के सौंदर्यीकरण तथा सड़कों के निर्माण पर विशेष ध्यान देने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को कहा गया है। परियोजना अधिकारी डूडा को शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों की सूची बनाने के लिए तथा प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरुप जल संचयन नीति पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में सांसद लल्लू सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम बनाने के पीछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्देश्य अयोध्या का सर्वांगीण विकास है। यहां विभिन्न योजनाओं की श्रृंखलाओं के माध्यम से विकास को माडल स्वरुप प्रदान किया जाए। एक बेहतर प्लान के साथ अधिकारी इस संदर्भ में कार्ययोजना तैयार करें। इस अवसर पर नगर आयुक्त नीरज शुक्ला उपायुक्त सच्चिदानंद सिंह समेत नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे
Tags 16 नालों का निर्माण ayodhya Ayodhya and Faizabad नगर निगम नमामि गंगे योजना सांसद लल्लू सिंह
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …