-80 सर्टिफिकेट वितरण के साथ दो नए ट्रेड बॉयलर ऑपरेशंस व इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नीशियन का शुभारंभ
अयोध्या। पैका स्किल्स के यश निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दर्शन नगर में आयोजित 15वें दीक्षांत समारोह में कुल 80 सर्टिफिकेट वितरित किया गया तथा दो नए ट्रेड बॉयलर ऑपरेशंस एवं इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नीशियन का शुभारंभ किया गया। समारोह की औपचारिक शुरुआत पारम्परिक दीक्षांत शोभायात्रा के साथ हुई जिसकी आगवानी संस्थान स्किल्स ऑपरेशन हेड रमेश वी. कोटि ने की।
स्किल्स ऑपरेशन्स हेड के साथ पैका फाउंडेशन की हेड श्रीमती सरिता उपाध्याय, समारोह के पीठासीन अधिकारी एवं जेबीएनएसएस की डायरेक्टर मंजुला झुनझुनवाला एवं दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि एम.के. गुप्ता (निदेशक, सीपीपीआरआई) विशेष अतिथि एस.डी. नेगी उपस्थित रहे। संस्था के स्किल्स ऑपरेशन हेड नें सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा मुख्य अतिथि एमके गुप्ता ने पैका स्किल्स की प्रशंसा करते हुए बताया कि पल्प एंड पेपर, फाइबर मोल्डेड प्रोडक्ट्स ऑपरेशन्स, बॉयलर ऑपरेशंस और इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नीशियन जैसे कोर्स किसी और संस्था में नहीं कराए जा रहे हैं तथा गुप्ता जी ने सभी उपस्थित अतिथियों और बच्चों को कंपोस्टेबल और बायोग्रेडेबल पैकेजिंग और कचरा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया।
इस समारोह पर यश विद्या मंदिर की प्रिंसिपल सरिता त्रिपाठी, यश पैका लिमिटेड के अनूप शर्मा, अमरेश चौधरी, शंकर शरण शुक्ला, देवेंद्र गुप्ता, अमित मिश्रा, योगेश पांचाल संस्थान के अध्यापक जितेंद्र कुमार, आकाश सिंह, नवनीत पांडे, आदि उपस्थित रहे।