रामनगरी की स्वच्छता के लिए लगाए गए 1546 सफाई कर्मी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– सावन झूला मेला के लिए नगर निगम की तैयारी, 75 पर्यवेक्षक कर रहे सफाई की निगरानी

अयोध्या। सावन झूला मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को रामनगरी में किसी प्रकार की गंदगी से न रूबरू होना पड़े, इसके लिए नगर निगम ने फूल प्रूफ तैयारी कर ली है। इसके तहत सफाई कार्य के लिए श्रमिकों के साथ ही मशीनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी एवं नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार बैठक एवं निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को अंतिम रूप दे चुके हैं।

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि सफाई व्यवस्था की कमान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरएम शुक्ल के जिम्मे है। रामनगरी को सफाई व्यवस्था की दृष्टि से धर्मपथ, रामपथ, भक्ति पथ, हनुमानगढ़ी व राम जन्मभूमि, दर्शन पथ, राम की पैड़ी, आरती घाट व पाप मोचन घाट एवं चौधरी चरण सिंह घाट क्षेत्र, अयोध्या धाम के अंतर्गत अन्य क्षेत्र के अलावा सीवर, नाला गैंग, सैनिटाइजर टीम, धुलाई टीम, रात्रि पाली आदि में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यहां सफाई के लिए कुल 1546 सफाई कर्मी लगाए गए हैं। इनकी निगरानी के लिए 75 पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 903, द्वितीय में 407 कर्मचारी तथा तृतीय पाली में 173 सफाई कर्मी लगाए हैं। इनकी निगरानी प्रथम पाली में 37, द्वितीय में 26 तथा तृतीय में 12 पर्यवेक्षक कर रहे हैं। इसके अलावा मुख्य मार्गों पर उत्कृष्ट सफाई की दृष्टिगत पांच मैकेनिक स्वीपिंग मशीनों को लगाया गया है, जो अलग-अलग मार्गों पर सफाई व्यवस्था को अंतिम रूप दे रहे हैं। संपूर्ण मेला क्षेत्र में सफाई के लिए 62 वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े  विभिन्न मांगो को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

शौचालयों का उपयोग करें मेलार्थी

– नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरएम शुक्ल ने मेलार्थियों से स्वच्छता के मद्देनजर खुले में शौच न करने का आह्वान किया है। उन्होंने शौचायलयों के उपयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में 43 अस्थाई शौचालय हैं, जहां एक साथ 486 लोगों के शौच की सुविधा है।

इसके अलावा 24 आरएफपी शौचालय है, जिसमें 501 सीटे हैं। टाटा शौचालय 18 हैं। कुल 30 सचल शौचालय हैं, जिसमें 180 सीटें लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त निगम में उपलब्ध 34 मोबाइल टॉयलेट भी नगर क्षेत्र में लगाए गए हैं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya