अयोध्या। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रोजकीय आई0टी0आई0 परिसर अयोध्या में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 29 निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों ने प्रतिभाग किया और 1542 बेरोजगार युवाओं का चयन किया गया। इस रोजगार मेले में लगभग 3000 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। मेले का शुभारम्भ प्रातः 10ः00 बजे विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। विधायक द्वारा मेले में आये सभी कम्पनियों के नियोजकों से संवाद कर सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
इस रोजगार में संयुक्त निदेशक डी0के0सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 के0के0लाल, सहायक निदेशक सेवायोजन पद्म वीर कृष्ण एवं सहा0 जिला रोजगार सहायता अधिकारी श्री प्रवीण यादव आदि रोजगार मेले के सफल आयोजन हेतु उपस्थित रहे। सहायक निदेशक सेवायोजन पद्म वीर कृष्ण रोजगार मेले में चयनित युवाओं को उनके सुनहरे भविष्य के लिए कामना की एवं जो अभ्यर्थी किसी कारण वश चयनित नही हुए उन्हे और अधिक प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। रोजगार मेले में चयनित युवाओं को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सायं 4ः00 बजे नियुक्ति पत्र वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।