मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ तथा अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाए जाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कुमारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है प्रभारी थाना अध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने काफी दिनों से फरार चल रहे गोबध के आरोपी व 15 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक को जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि पखवारे पूर्व कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव चौकी क्षेत्र में गोकशी के आरोप में आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमें से पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस टीम जेल भेज चुकी है। मामले में आरोपी युवक हुम्मर उर्फ हुमर पुत्र कुद्दूश निवासी पूरे मस्तु देवगाँव थाना कुमारगंज घटना के बाद से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत थी। सोमवार को वांछित युवक के थाना क्षेत्र स्थित रमेश नगर बड़ी नहर के पास मौजूद होने की जानकारी पुलिस टीम को मिली।
सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह उपनिरीक्षक वीरेश पाल सिंह हमराही सिपाहियों भास्कर बाबा एवं प्रशिक्षु कांस्टेबल अभिमन्यु सिंह तथा महिला कांस्टेबल कामिनी कुशवाहा के साथ मौके पर पहुंच गए और आरोपी युवक को धर दबोचा। पुलिस टीम पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई, जहां उसे प्रभारी थानाध्यक्ष ने उसके विरुद्ध पहले से दर्ज गोबध के मुकदमे में जेल भेज दिया है।