अवध विश्वविद्यालय के 15 छात्रों का पीआरओ व पीएसई पदों पर हुआ चयन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित छात्रों को प्राप्त हुई नियुक्ति-पत्र

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा गुरूवार को उत्कर्ष बैंक के सौजन्य से व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें एम०बी०ए० बी०बी०ए० एवं बी0सी0ए0 के 15 छात्रों को नियुक्ति प्राप्त हुई। जिसमें आरती, सोनी, कृष्णा प्रताप, अनीस कुमार वर्मा, विवेक सिंह, विशाल पाण्डेय, विकास तिवारी, राजीव कुमार, शिवम पाण्डेय, अभिषेक सिंह, अभिषेक सिंह, मृदुल श्रीवास्तव, शुभान्सू कुमार गोस्वामी, शिफा जेहरा, सच्चिदानन्द कुमार पाण्डेय, अवनीश कुमार मिश्र का चयन पी०आर०ओ० एवं पी०एस०ई० के पदों पर हुई। इसमें एम०बी०ए० बी०बी०ए० एवं बी0सी0ए0 के 34 छात्रों ने हिस्सा लिया था।

विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल की निदेशक डॉ० गीतिका श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के दिशा-निर्देशन में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। इसमें उत्कर्ष बैंक के जोनल एच०आर० मैनेजर रत्नेश मिश्रा, चीफ मैनेजर तापी भूषण सिंह, प्रियंक टण्डन और राजीव कुमार सिंह द्वारा चयन प्रक्रिया को अपनाते हुए छात्रों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत् है। इसके पूर्व भी यहां छात्रों का प्लेसमेंट किया गया है।

जो कई मल्टीनेशनल कंपनियों में कार्यरत है। प्लेसमेंट ड्राइव में व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो० अशोक शुक्ला ने छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि छात्रों के प्लेसमेंट के लिए विभाग आगे भी सहयोग करता रहेगा। विभाग के प्रो० हिमांशु शेखर सिंह ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए प्लेसमेंट सेल के प्रति आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़े  श्रद्धा और विश्वास के बिना भक्ति संभव नही : हरिओम तिवारी

इसी क्रम में प्रो० शैलेन्द्र वर्मा ने विशेष तौर प्लेसमेंट ड्राइव में आये बैंक कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त की। विभाग की इस उपलब्धि पर प्लेसमेंट समन्वयक डॉ0 निमिष मिश्र, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 रामजी सिंह, डॉ0 आशुतोष पाण्डेय, डॉ0 संजीत पाण्डेय, डॉ0 महेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य अन्य शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya